newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Update in India: देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 27 हजार से ज्यादा नए मामले, 284 की मौत

Coronavirus Update in India: देश में लगातार 80 दिन से कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से आ रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी हुए हैं, जिसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में 27,176 नए कोरोना मामले आए है।

नई दिल्ली। देश में लगातार 80 दिन से कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से आ रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी हुए हैं, जिसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में 27,176 नए कोरोना मामले आए है। वहीं, इस घातक महामारी से पिछले 24 घंटे 284 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई है।

देश में कोरोना का आंकड़ा

कुल मामले-3,33,16,755
सक्रिय मामले- 3,51,087
कुल रिकवरी- 3,25,22,171
मरने वालों की संख्या- 4,43,497
वैक्सीनेशन का आंकड़ा- 75,89,12,277

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 61,15,690 डोज़ लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75,89,12,277 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मानें तो देश में बीते दिन कोरोना वायरस के लिए 16,10,829 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 54,60,55,796 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।