newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: देश में कोरोना के नए केस में लगातार आ रही कमी, पिछले 24 घंटों में 50129 नए मामले आए सामने

Coronavirus: देश में कोरोना (Coronavirus) के नए केस में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 50,129 नए मामले (New Cases of Corona) आए सामने है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) के नए केस में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 50,129 नए मामले (New Cases of Corona) आए सामने है। वहीं, 578 मौतों के साथ भारत में कुल मामलों की संख्या 78,64,811 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,18,534 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने रविवार को यह जानकारी दी।

corona india

पिछले 24 घंटों में 12,526 मामलों के कम होने के साथ वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 6,68,154 है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में खुलासा हुआ कि ठीक होने वालों की संख्या 70,78,123 तक पहुंच गई है, जिनमें से 62,077 को पिछले 24 घंटों में अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

corona test india

देश में रिकवरी दर 90 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है। कुल 16,38,961 मामलों और 43,152 मौतों के साथ महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं।

corona india

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शनिवार को 11,40,905 नमूनों के परीक्षण किए, अब तक कुल 10,25,23,469 नमूनों की जांच हो चुकी है।