newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मौलाना साद पर कसा शिकंजा, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने की बड़ी कार्रवाई

इससे पहले भी शामली जनपद में मौलाना साद के कस्बा कांधला में स्थित फार्म हाउस पर पुलिस और खुफिया विभाग की टीम पहुंची थी। टीम ने फार्म हाउस में पहुंचकर वहां काम करने वाले लोगों से जानकारी ली थी और देखा था कि वहां कोई जमाती तो नहीं है। इस दौरान किसी अन्य व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया गया। 

नई दिल्ली। निजामुद्दीन मरकज के मौलाना मोहम्मद साद कंधालवी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के शामली में मौलाना साद के कस्बा कांधला में स्थित फार्म हाउस पर गुरुवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा है। इस दौरान अपनी सुरक्षा की खातिर पुलिस ने पीपीई किट पहनी रखी थी। आपको बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज और उसके अमीर मौलाना साद सुर्खियों में हैं।

maulana saad farm house

इससे पहले भी शामली जनपद में मौलाना साद के कस्बा कांधला में स्थित फार्म हाउस पर पुलिस और खुफिया विभाग की टीम पहुंची थी। टीम ने फार्म हाउस में पहुंचकर वहां काम करने वाले लोगों से जानकारी ली थी और देखा था कि वहां कोई जमाती तो नहीं है। इस दौरान किसी अन्य व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया गया।

मौलाना साद का ये फार्म हाउस बेहद ही आलीशान है। मौलाना साद को पुरानी चीजों के अलावा पशु पक्षियों को घर में रखने का शौक है। उनके घर में सुख-सुविधाओं की तमाम चीजें हैं। फार्म हाउस में एक स्वीमिंग पुल भी बताया जा रहा है। साद का फार्म हाउस किसी महल से कम नहीं है।

Maulana Saad
जब भी मौलाना परिवार समेत यहां आता है तो उसके साथ तीन-चार लग्जरी गाड़ियों का काफिला होता है। मौलाना कई साल पहले परिवार सहित दिल्ली शिफ्ट हो चुका है। कांधला स्थित छोटी नहर पटरी पर उनका फार्म हाउस है, इससे लगता हुआ करीब 25 बीघा बाग बगीचा है। मौलाना के घर में एक सफेद मोर के अलावा अन्य पक्षी भी देखे गए हैं।