newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Assembly: ओवैसी के राष्ट्र प्रेम का खुलासा उनकी पार्टी के विधायक ने किया, ‘हिंदुस्तान’ की शपथ लेने से किया मना

Bihar Assembly: मालूम हो कोरोना(Corona) काल को देखते हुए 17वीं बिहार विधानसभा सत्र के दौरान सामाजिक दूरी बरतने के लिहाज से सदस्यों का बारी-बारी से शपथ दिलाई गई।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में विधायकों के शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान ओवैसी के एक विधायक ने अपने शपथ पत्र में हिंदुस्तान शब्द पर ऐतराज जताए हुए शपथ लेने से इनकार कर दिया। बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई सरकार का विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हुआ। इस दिन जीतकर आए नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही थी। इसी दौरान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान ने हिंदुस्तान की शपथ लेने से इनकार कर दिया। प्रोटेम स्पीकर से अपनी शपथ में ‘हिंदुस्तान’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करने की अनुमति मांगी। उन्होंने अपने शपथ को लेकर प्रोटम स्पीकर से कहा कि, मुझे हिंदुस्तान की जगह भारत शब्द कहने की अनुमति दी जाय। इस पर प्रोटेम स्पीकर ने उनकी मांग को माना और उन्हें हिंदुस्तान की जगह भारत कहकर शपथ लेने को कहा। बता दें कि अख्तरुल को उर्दू में जो शपथपत्र दिया हुआ था उसमें हिंदुस्तान लिखा हुआ था।

owaisi Bihar Assembly MLA

शपथ के दौरान अख्तरुल ईमान की तरफ से की गई इस मांग पर भाजपा की तरफ से विरोध दर्ज कराया गया है। बिहार भाजपा नेता और बिहार सरकार में मंत्री बने प्रमोद कुमार ने कहा कि जो लोग हिंदुस्तान नहीं कहना चाहते उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार ओवैसी की पार्टी के 5 विधायक जीते हैं और पार्टी 5.23 लाख से ज्यादा वोट लेने में कामयाब रही है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में अपनी पार्टी की हार के लिए ओवैसी की पार्टी को ही जिम्मेदार ठहराया है।

bihar-assembly

मालूम हो कोरोना काल को देखते हुए 17वीं बिहार विधानसभा सत्र के दौरान सामाजिक दूरी बरतने के लिहाज से सदस्यों का बारी-बारी से शपथ दिलाई गई। सबसे पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद फिर रेणु देवी ने शपथ ली। बिहार में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं।