newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: द्दाद्दा जी ने अपने चुटिले अंदाज से लगाई राहुल और अखिलेश की क्लास, बताया सीएम योगी को बेहतर ‘रहनुमा’

Uttar Pradesh : लेकिन उससे पहले हमारे पास एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गजब का चुनावी कैंपन देखने को मिला है। नहीं…नहीं…बिल्कुल नहीं…इसे चुनावी कैंपन गलत होगा। यह चुनावी कैंपन नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत को सूबे की जनता के समक्ष पेश करने की कवायद है।

नई दिल्ली। विगत शनिवार को चुनाव आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की पूरी रूपरेखा का ऐलान किया जा चुका है। आयोग की तरफ से साफ कहा गया है कि सात चरणों में प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव मुक्म्मल कराए जाएंगे। इसी कड़ी में चुनाव में जीत दर्ज करने की जद्दोजहद में सभी राजनीतिक दल के सियासी नुमाइंदे मसरूफ हो गए हैं। कोई अपने लुभानवे वादों से सुत्ता सुख का मार्ग प्रशस्त करने वाले जनता-जनार्दन को रिझाने में मशगूल हैं, तो कोई कोई एक-दूसरे की छींटाकाशी में लग गए हैं। सभी सियासी दलों में खुद को दूसरे से उम्दा करार देने की होड़ लग गई। अब इस होड़ किसके सिर बंधेगा विजयी सहेरा। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

लेकिन उससे पहले हमारे पास एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गजब का चुनावी कैंपन देखने को मिला है। नहीं…नहीं…बिल्कुल नहीं…इसे चुनावी कैंपन गलत होगा। यह चुनावी कैंपन नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत को सूबे की जनता के समक्ष पेश करने की कवायद है। यह कवायद है, लोगों के बीच में बीजेपी युग और गैर- बीजेपी युग के बीच के फर्क को जनता के समक्ष पेश करने की।

बता दें कि ये वीडियो अभी सोशल मीडिया की दुनिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों तेजी से अपनी राय पेश करते हुए नजर आ रहे हैं। इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अपने चुटिले अंदाज से द्दाद्दा जी बीजेपी के कार्यकाल और सपा कार्यकाल के बीच के फर्क को सूबे की जनता के समक्ष पेश करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में द्दाद्दा बेहद ही चुटिले अंदाज में यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि  सपा सरकार में कैसे बदमाशों व अपने नापाक इरादों को अंजाम देने वाले लोगों के हौसले अपने शबाब पर थे, लेकिन आज योगी जी के कार्यकाल में ये सभी खौफ में आ गए हैं। खौफ में आ गए हैं, वे लोग, जो कल तक अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने से कोई गुरेज नहीं किया करते थे।

आज सूबे की जनता अमन भरे आलम में सांस ले पा रही है। वीडियो में द्दाद्दा जी बखूबी अपने चुटिले अंदाज से राहुल गांधी की प्रदेश के लिए अऩुपयोगी बताते  हुए नजर आ रहे हैं। उऩ्होंने पीएम मोदी, सीएम योगी, राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बारे के बीच के फर्क को बयां करते हुए सूबे की जनता के लिए सीएम योगी को एक बेहतर रहनुमा करार दिया।

बहरहाल, यह कहना अधिक मुनासिब रहेगा कि द्दाद्दा जी ने बखूबी तथ्यों से यह साबित कर दिया है कि सीएम योगी प्रदेश की जनता के लिए बेहद करागर रहेंगे। खैर, कोई कुछ भी कहे, लेकिन प्रदेशवासी किसे अपना उम्दा रहनुमा मानते हैं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।