newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Srinagar: PDP नेता के घर 3 आतंकियों ने की अंधाधुध फायरिंग, हमले में PSO शहीद

Srinagar: घाटी में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब श्रीनगर (Srinagar) के नाटीपोरा में पीडीपी नेता हाजी परवेज (Haji Parvez) के घर आतंकियों ने हमला (terrorist attack) किया। जिसमें नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी मंजूर अहमद शहीद (Manzoor Ahmed Martyr) हो गए।

जम्मू। घाटी में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब श्रीनगर (Srinagar) के नाटीपोरा में पीडीपी नेता हाजी परवेज (Haji Parvez) के घर आतंकियों ने हमला (terrorist attack) किया। जिसमें नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी मंजूर अहमद घायल हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां उन्होंने दम तोड़ (Manzoor Ahmed Martyr) दिया। उधर, इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जारी है। ये जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है।

terrorist

दरअसल, कश्मीर के श्रीनगर जिले के नाटीपोरा इलाके में सोमवार सुबह 3 आतंकियों ने पीडीपी नेता हाजी परवेज के घर अंधाधुध फायरिंग कर दी। जिसमें उनके निजी सुरक्षा अधिकारी मंजूर अहमद घायल हो गए थे। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज को दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुंछ में 2 आतंकी ढेर, 1 गिरफ्तार

वहीं, पुंछ जिले के सुरनकोट में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। वहीं सुरक्षा बलों ने एक को गिरफ्तार कर लिया। सेना के अधिकारियों की मानें तो ये आतंकी करीब तीन दिन पहले एलओसी की तरफ से सीमा को पार कर घुसपैठ कर यहां आए थे। सेना की मानें तो ये आतंकी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले की ओर जा रहे थे तभी उन्हें दोपहर बाद मुगल रोड के पास उन्हें पकड़ा गया।

सेना के अधिकारियों ने कहा कि ये आतंकी घाटी में जारी जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों को प्रभावित करने के लिए यहां भेजे गए थे। साथ ही यह भी कहा कि ये लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन के आतंकियों के संयुक्त समूह थे। अधिकारियों ने बताया इन आतंकियों की जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाकर सुदूर छतापानी-दुगरन गांव में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

Jammu & Kashmir Encounter

सेना की मानें तो इलाके में अभी बर्फबारी हो रही है ऐसे में आतंकवादी बर्फ की वजह से इस इलाके में फंस गए और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। जब आतंकियों की तरफ से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो फिर इसको लेकर सर्च तेज किया गया जबकि इसी वक्त आतंकियों ने सेना की घेराबंदी को तोड़ने की कोशिश में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। वहीं एक अन्य आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया।