newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: कमलनाथ ने अपने बयान पर दी ऐसी सफाई कि लोग बोले- ‘बड़ा ही बेशर्म बन्दा है भाई ये…

Kamalnath: कलमनाथ ने आगे कहा कि, “आइटम(Item) कोई दुर्भावना से या असम्मानित दृष्टि से मैंने नहीं कहा…आइटम कोई असम्मानित शब्द नहीं है… मुझे इस मौके पर नाम नहीं आ रहा था। विधायक(MLA) का तो मैंने कहा वो जो यहां की आइटम हैं..”

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने अपने एक बयान से सेल्फ गोल कर लिया है। इस बयान की वजह से कांग्रेस व कमलनाथ की काफी किरकिरी हो रही है। बता दें कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने एक जनसभा को संबोधित करते भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी (Imarti Devi) को ‘आइटम’ कह दिया। जिसको लेकर अब राज्य में सियासी बवाल बढ़ गया है। कमलनाथ के बयान को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को भोपाल में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे के लिए मौन धरना दिया। इसके अलावा भाजपा भी अपनी प्रत्याशी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में इंदौर में धरने दिया और इसका नेतृत्व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। वहीं अब कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई दी है। कमलनाथ ने कहा, “जब लोकसभा में लिस्ट आती है तो उस पर लिखा होता है आइटम नंबर-1… विधानसभा में आती तो लिखा होता है आइटम नंबर-1…।”

kamalnath

कलमनाथ ने आगे कहा कि, “आइटम कोई दुर्भावना से या असम्मानित दृष्टि से मैंने नहीं कहा…आइटम कोई असम्मानित शब्द नहीं है… मुझे इस मौके पर नाम नहीं आ रहा था। विधायक का तो मैंने कहा वो जो यहां की आइटम हैं..”

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा, ‘आइटम का प्रयोग तो आम होता है। ये तो संसद का शब्द है… ये विधानसभा में आता है… आज आप कोई प्रोग्राम देखते हैं, आज मेरा आइटम नंबर वन ओमकारेश्वर है… तो ये क्या असम्मानित हो गया… ये मैं नहीं समझता, पर उनको कहने लायक कुछ नहीं.. किसी ना किसी तरह बैठ जाएं कि जनता का ध्यान मोड़ें… ये उनका एक ही लक्ष्य है।’

Deepak Yadav tweet

कमलनाथ की इस सफाई पर लोगों ने उनकी ही क्लास लगानी शुरू कर दी। दीपक यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि, इसको बोलने में भी शर्म नही आ रही सफाई में, बड़ा ही बेशर्म है भाई ये बन्दा तो, और इनके लीडर महिला सुरक्षा पर लड़ाई लड़ना चाहते हैं। प्रियंका गांधी ध्यान रखिएगा कहीं ये आदमी आपका नाम ना भूल जाये।

वहीं एक और यूजर ने कांग्रेसी नेताओं द्वारा महिलाओं पर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर लिखा कि, “जायसवाल जी को पुरानी बीबी मज़ा नई देती थी,विंसि जी जी दूध पिलाते थे,दिग्गी जी को टंच माल दिखता था,सिंघवी जी VDO में सिंह बने,थरूर जी तो पाक पत्रकार को भी नई छोरते अब कमलनाथ जी आइटम खोज रहे वाक़ई महिला सम्मान और उथथाण के लिए कोंग्रेस को नोबल पुरस्कार मिलनी चाहिए।”

देखिए यूजर्स ने कैसे-कैसे रिप्लाई दिए है..