newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Darul Uloom: दारूल उलूम ने बच्चों पर ऐसी टिप्पणी कर बढ़ाई खुद की मुश्किल, हुई कार्रवाई की मांग, भेजा गया नोटिस, 10 दिन में होगी रिपोर्ट

Darul Uloom: दरअसल, दारूल उलूम उलेना ने बच्चों के संदर्भ में टिप्पणी की थी। यही नहीं, अपनी बेवसाइट पर भी बच्चों के संदर्भ में इन टिप्पणियों को प्रकाशित करने की जहमत उठाई थी, जिसे उचित करार नहीं दिया जा सकता है।

नई दिल्ली। कल तक दूसरों के खताओं की सजा सुनाने में मशगूल रहने वाले दारूल उलूम देवबंद को आज उसी की खताओं की सजा सुनाई गई और इस दस्तूर को NCPCR ने अपने नोटिस से मुकम्मल किया। NCPCR ने सहारनपुर के डीएम को नोटिस जारी कर दारूल उलूम देवबंद के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, डीएम को दारूल उलूम के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर सैंपने के लिए कहा गया है। बहरहाल, डीएम द्वारा जारी किए गए नोटिस को लेकर अभी तक दारूल उलूम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब आगे चलकर क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले आइए आपको बताए चलते हैं कि आखिर दारूल उलूम से ऐसी क्या खता हो गई कि उसके खिलाफ नोटिस जारी किया गया। आइए, आगे जानते हैं।

Darul_Uloom_Deoband

जानिए पूरा माजरा

दरअसल, दारूल उलूम उलेना ने बच्चों के संदर्भ में टिप्पणी की थी। यही नहीं, अपनी बेवसाइट पर भी बच्चों के संदर्भ में इन टिप्पणियों को प्रकाशित करने की जहमत उठाई थी, जिसे उचित करार नहीं दिया जा सकता है। दारूल उलूम ने कहा कि, बच्चों को गोद लेना गैर कानूनी नहीं है, बल्कि सिर्फ बच्चों को गोद लेने से उस पर ये सभी कानून लागू नहीं होते है और आगे चलकर उस बच्चे पर शरीया के कानून लागू होंगे। दारूल उलूम ने कहा कि बच्चों को महज गोद लेने से उस पर उत्तराधिकार के कानून लागू नहीं होंगे।

यही नहीं, दारूल उलूम द्वारा बच्चों की शिक्षा, तरबियत, किशोरों की तरबियत, इस्लामिक लड़कियों की शिक्षा पद्धति समेत कई ऐसे मसलों  टिप्पणी की गई, जिसे उचित करार देना गवारा नहीं होगा। वहीं, दारुल उलूम द्वारा इन सभी विषयों पर की गई टिप्पणियों को संज्ञान में लेते हुए अब एनसीपीसीआर की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। अब ऐसे में आने वाले दिनों में आगे चलकर दारूल उलूम के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।