newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farm laws repeal: पंजाब चुनाव से पहले अकाली दल-BJP का होगा गठबंधन!, कैप्टन अमरिंदर का भी मिलेगा साथ?

Farm laws repeal: वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि वह किसानों के विकास के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून बिल को वापस लेने का ऐलान कर दिया। आज सुबह अचानक 9 बजे पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया, जहां उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने का फैसला कर दिया। केंद्र सरकार के इस फैसले पर किसानों ने खुशी जताई है। वहीं पीएम मोदी के इस फैसले से  एक ही झटके में विपक्षी दलों को निहत्था कर दिया।  है। लेकिन इसी बीच पीएम मोदी के कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद पंजाब की सियासत में नए सुगबुगाहट तेज हो गई है। दरअसल कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद अब ऐसे कयास लगाए जाने लगे है कि क्या एक बार फिर से शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच गठबंधन होगा? क्योंकि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने है और अहम बात ये भी है कि अकाली दल ने कृषि कानून के मुद्दे पर एनडीए से अपना 24 साल का पुराना नाता तोड़ लिया था। मगर सरकार के इस ऐलान के बाद अब यह वजह समाप्त हो चुकी है। जिसके बाद के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अकाली और भाजपा साथ आ सकते है।

pm modi..

वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि वह किसानों के विकास के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। ऐसे में जब चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी के साथ गठबंधन की चर्चा में जोरों पर है क्योंकि कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ने पर गांधी परिवार को खूब खरी खोटी सुनाई थी। लेकिन उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना नहीं साधा।अब कयास लगाए जाने लगे है कि कैप्टन अमरिंदर के भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते है? ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के इस मास्टर स्ट्रोक से पंजाब की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है।

अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, “अच्छी खबर! गुरु नानक जयंती के पवित्र अवसर पर हर पंजाबी की मांगों को मानने और 3 काले कानूनों को निरस्त करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद।” उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए मिलकर काम करना जारी रखेगी!”