newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग को लेकर पीएम मोदी से मिला बीजेपी से मिला प्रतिनिधिमंडल, रखी ये मांग

19 नवंबर को सिख गुरु गुरु नानक की जयंती है। इसी तारीख को साल 2019 में करतारपुर साहिब गलियारे का उद्घाटन भी हुआ था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से करतारपुर साहिब गलियारा बंद चल रहा है। 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद बंद पड़े करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग अब उठने लगी है।  19 नवंबर को सिख गुरु गुरु नानक की जयंती है। इसी तारीख को साल 2019 में करतारपुर साहिब गलियारे का उद्घाटन भी हुआ था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से करतारपुर साहिब गलियारा बंद चल रहा है।  अब इसे खोलने की मांग को लेकर BJP के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की है।


दरअसल इस बार करतारपुर साहिब गलियारे की दूसरी वर्षगांठ और 19 नवंबर को सिख गुरु गुरु नानक की जयंती है, इसलिए अब इस गलियारे को पुन: खुलवाने की मांग हो रही है। पीएम से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत सिंह, तरुण चुग, राष्ट्रीय मंत्री डॉ.नरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह, भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर सिंह बग्गा, हरजीत सिंह ग्रेवाल, राजिंद्र मोहन सिंह छीना, सरदार दयाल सोढ़ी, विक्रमजीत सिंह चीमा, संतोख सिंह गुमटाला शामिल रहे।

पीएम मोदी से मिले प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से कॉरिडोर को बंद किया गया था। अब कोरोना भी कंट्रोल में हैं और अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में करतारपुर साहेब की यात्रा ना कि सिख लोगों बल्कि समस्त भारतवासियों के आस्था का केंद्र है।  हमारी अपील है कि श्री करतारपुर कॉरिडोर को संगत के लिए फिर से खोलने की अनुमति दें ताकि पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ संगत गुरुधाम के दर्शन कर सके और प्रकाश पर्व मना सके’।

आपको बता दें कि बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के मिलने से एक दिन पहले बीबी जागिर कौर, शिरोमणि अकाली दल नेता पूर्व मंत्री हरसिमरत कौर बादल  ने पीएम को पत्र लिखकर खोलने की मांग की थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी लगातार इसे खुलवाने की मांग कर रहे हैं।