newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में आए तीन हजार से अधिक नए मामले, केजरीवाल बोले- घबराने की जरूरत नहीं

पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार को दिल्ली में 3,256 नए केस(Corona) सामने आए हैं। जबकि शनिवार को दिल्ली(Delhi) में 2973, शुक्रवार को 2914 और गुरुवार को 2737 केस सामने आए थे। वहीं, 24 घंटे में दिल्ली में 29 लोगों की कोरोना से मौत(Corona Death) हुई है और 2188 लोग ठीक हुए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना पूरे देश में तेजी के साथ बढ़ रहा है, ऐसे में राज्यों के मामले में महाराष्ट्र(Maharashtra) सबसे आगे है। दिल्ली में भी कोरोना के केस शुरुआत में तेजी के साथ बढ़ रहे थे लेकिन फिर इसके ग्राफ में काफी सुधार देखने को मिला। फिलहाल दिल्ली(Corona) की स्थिति अब ऐसी है कि राज्य में कोरोना के मामले अब फिर तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। हालत ये है कि एक दिन में 3 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

Delhi Corona

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार को दिल्ली में 3,256 नए केस सामने आए हैं। जबकि शनिवार को दिल्ली में 2973, शुक्रवार को 2914 और गुरुवार को 2737 केस सामने आए थे। वहीं, 24 घंटे में दिल्ली में 29 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 2188 लोग ठीक हुए हैं।

दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई तेजी,केजरीवाल सरकार के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। जहां केजरीवाल कोरोना पर कंट्रोल की बात कर रहे थे तो वहीं अब कोरोना की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी संकट का कारण बन सकती है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,91,449 हो गए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,65,973 हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना से 4,567 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब भी कोरोना के 20,909 ऐक्टिव केस हैं।

delhi corona

वहीं बीते 16 दिनों के दौरान दिल्ली में कोविड-19 के होम आइसोलेशन के मामलों में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसके साथ ही इस अवधि के दौरान कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 976 हो गई। बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए और इलाज करा रहे रोगियों के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से शनिवार को होम आइसोलेट लोगों की संख्या एक बार फिर करीब एक महीने के बाद बढ़कर पांच अंकों में पहुंच गई है।

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली में जांच की संख्या 20 हजार से बढ़ा कर 40 हजार करने की वजह से कोरोना के केस में वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और हमें घबराने की जरूरत नहीं है। जिस दिन मौत बढ़ेगी, उस दिन मुझे ज्यादा चिंता होगी। केजरीवाल ने कहा कि हमें यह जानना जरूरी है कि आखिर दिल्ली के अंदर केस की संख्या क्यों बढ़ रही है? उसका सबसे बड़ा कारण है कि हमने जांच बहुत ज्यादा बढ़ा दी है।

CM Arvind Kejriwal

उन्होंने कहा कि, आज यदि मैं 40 हजार से वापस 20 हजार जांच कर दूं, तो यह 2900 की जगह 1500 या 1600 आ जाएंगे। फिर हम कहेंगे कि दिल्ली का बड़ा अच्छा आंकड़ा है। ठीक होने की दर दिल्ली में 87 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यदि 100 लोग बीमार हो रहे हैं, 87 ठीक भी हो रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 77 प्रतिशत है।