newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: कर्नाटक के जिला अस्पताल में 24 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, ऑक्‍सीजन की कमी बताई वजह

Karnataka: जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने बताया कि कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल (Chamarajanagar District Hospital) में पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन की कमी और अन्य कारणों से 24 मरीजों की मौत हो गई। इनमें कोरोना के मरीज भी थे। हम डेथ ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी से लगातार मरीजों की जान जा रही है। इन सबके बीच कर्नाटक (Karnataka) से दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल कोरोना संकट के बीच कर्नाटक में ऑक्‍सीजन की कमी और अन्‍य कारणों से 24 मरीजों की मौत हो गई है। यह घटना चामराजनगर जिला अस्पताल में हुई है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है।

Medical Oxygen

जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने बताया कि कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल (Chamarajanagar District Hospital) में पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन की कमी और अन्य कारणों से 24 मरीजों की मौत हो गई। इनमें कोरोना के मरीज भी थे। हम डेथ ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं चामराजनगर जिला प्रभारी मंत्री एस. सुरेश कुमार ने जिला अस्पताल में 24 मरीजों की मौत के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा “जो लोग अस्पताल में ऑक्सीजन के सप्लाई की कमी के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने चामराजनगर की घटना पर जिला कलेक्टर से बात की है। मुख्यमंत्री ने कल कैबिनेट की आपातकालीन बैठक भी बुलाई है।