newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: कांग्रेस को बड़ा झटका, इस पूर्व सांसद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Sushmita Dev quits Congress: इससे पहले ट्विटर प्रोफाइल में किए गए बदलाव के बाद से कायस लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही कांग्रेस पार्टी को छोड़ सकती है। लेकिन सोमवार को सुष्मिता देब का इस्तीफा सामने आने के बाद आखिरकार ये बात सच साबित हो गई। 

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां हाल ही में असम, पश्चिम बंगाल, केरल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी शिकस्त मिली। जिसके बाद से पार्टी में लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। कई दिग्गज नेता अपनी नाराजगी जाहिर कर पार्टी को छोड़ चुके है। वहीं इसी बीच सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व कांग्रेस सांसद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी। सुष्मिता देब ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर बायो में भी बदलाव करते हुए पूर्व सस्दय कर दिया है। बता दें कि सुष्मिता देब ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष थीं।

इससे पहले ट्विटर बायो में किए गए बदलाव के बाद से कायस लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही कांग्रेस पार्टी को छोड़ सकती है। लेकिन सोमवार को सुष्मिता देब का इस्तीफा सामने आने के बाद आखिरकार ये बात सच साबित हो गई।

Sushmita Dev Tweet

सुष्मिता देव कांग्रेस की तेज तर्रार नेता के तौर पर जानी जाती है। बता दें कि सुष्मिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष मोहन देव की बेटी हैं। उनकी मां बिथिका देव भी विधायक रह चुकी हैं।