newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कल किया तलब, डिप्टी सीएम ने दी ये प्रतिक्रिया

दिल्ली के आबकारी घोटाले को बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ बड़ा मुद्दा बना रखा है। बीजेपी ने इस मामले में केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ आरोपों की बौछार की थी। बीजेपी के नेताओं ने कथित आबकारी घोटाले के आरोपियों के साथ मनीष सिसोदिया और केजरीवाल के फोटो भी जारी किए थे। वहीं, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी AAP ने इस पूरे मामले को बीजेपी की चाल करार दिया था।

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने सोमवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। मनीष सिसोदिया को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इससे पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा था। इसके अलावा उनके बैंक लॉकरों की जांच की थी। मनीष सिसोदिया ने छापे और लॉकरों की जांच के बाद दावा किया था कि सीबीआई को घोटाले से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले। वहीं, सीबीआई ने बयान जारी कर कहा था कि अभी किसी भी आरोपी को क्लीनचिट नहीं दी गई है। अब तलब किए जाने पर मनीष सिसोदिया ने क्या प्रतिक्रिया दी है, उसे आप नीचे उनके ट्वीट में पढ़ सकते हैं।

इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने दिए थे। प्राथमिक तौर पर आरोप है कि दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की। इससे शराब कारोबारियों को फायदा हुआ और खजाने को 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की चपत लगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि कोई आबकारी घोटाला नहीं हुआ है। इस मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया था। कई अन्य अज्ञात भी एफआईआर में दर्ज हैं। आरोपियों में से 3 को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है।

manish sisodia and kejriwal

दिल्ली के आबकारी घोटाले को बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ बड़ा मुद्दा बना रखा है। बीजेपी ने इस मामले में केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ आरोपों की बौछार की थी। बीजेपी के नेताओं ने कथित आबकारी घोटाले के आरोपियों के साथ मनीष सिसोदिया और केजरीवाल के फोटो भी जारी किए थे। वहीं, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी AAP ने इस पूरे मामले को बीजेपी की चाल करार दिया था। अब सबकी नजर इस पर है कि सोमवार को सिसोदिया से पूछताछ के बाद सीबीआई का अगला कदम क्या होता है।