newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Police: दिल्ली पुलिस और 4 लाख के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, जांबाज महिला सब इंस्पेक्टर की हो रही है वाहवाही

Delhi Encounter : इस एनकाउंटर(Encounter) में बड़ी बात यह है कि शायद पहली बार दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में कोई महिला सब इंस्पेक्टर ने इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया है और बदमाशो को पकड़ा है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश, जिनके नाम रोहित चौधरी और टीटू के रूप में हुई है, घायल हुए हैं। बता दें कि इस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश रोहित पर 4 लाख का इनाम था। वहीं इसे अंजाम देने वाली दिल्ली पुलिस की टीम में शामिल एक जांबाज महिला सब इंस्पेक्टर की हर जगह वाहवाही हो रही है। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि, बदमाशों के साथ हुए मुठभेड़ में कोई महिला पुलिस अधिकारी शामिल हुई रही। इस एनकाउंटर में दोनों बदमाशों के पैर पर गोली लगी है। वहीं महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका क्राइम ब्रांच और इनकी टीम की ने बहादुरी के साथ इन बदमाशों का सामना किया और सफलता पाई। बताया जा रहा है कि इनकी ही गोली से बदमाश घायल हुए है।

Delhi Crime Encounter

इस एनकाउंटर में बड़ी बात यह है कि शायद पहली बार दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में कोई महिला सब इंस्पेक्टर ने इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया है और बदमाशो को पकड़ा है। गौरतलब है कि, इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने घायल हुए दोनों बदमाशों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। अभी उनका इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Rohit Chaudhary delhi Police Encounter

इस मुठभेड़ को लेकर जानकारी मिली है कि, पुलिस की टीम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है तो वहीं मौके से पिस्टल बरामद की गई है।  बता दें कि बदमाशों के अवैध हथियार को सीज कर लिया गया है। बता दें कि रोहित पर 4 लाख और टीटू पर डेढ़ लाख का इनाम है और दोनों ही क्राइम ब्रांच के केस में मोकोका का आरोपी है।