newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Private School Closed: दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूल 15 जनवरी तक रहेंगे बंद, ठंड को देखते हुए केजरीवाल सरकार का फैसला

Delhi School Closed: बता दें कि दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों में आज तक की ही छुट्टी थी और 9 जनवरी से स्कूलें खुलने वाली थी। लेकिन अब इसे एक्सटेंड कर दिया गया है। अब दिल्ली के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 15 जनवरी पहले से ही छुट्टियां है। लेकिन प्राइवेट स्कूल कल से ओपन होने वाले थे। ऐसे में ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद का आदेश दिया है।

नई दिल्ली। देशभर में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में ठंड के चलते लोगों का हाल बेहाल है। ठंड से निजाप पाने के लिए लोग अलाव की मदद ले रहे हैं। नए साल के बाद से अचानक तापमान प्रतिदिन गिरावट देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं ठंड के कई रिकॉर्ड भी टूट रहे हैं। शीतलहर और घने कोहरे की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो, रविवार को तापमान 2 डिग्री से कम रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। ऐसे में राजधानी में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में भारी सर्दी के चलते सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।

severe cold in delhi

बता दें कि दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों में आज तक की ही छुट्टी थी और 9 जनवरी से स्कूल खुलने वाली थी। लेकिन अब इसे एक्सटेंड कर दिया गया है। यानि कि अब दिल्ली के सभी स्कूल 15 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे। हालांकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 15 जनवरी पहले से ही छुट्टियां है। लेकिन प्राइवेट स्कूल कल से ओपन होने वाले थे। ऐसे में ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद सभी स्कूलों एक सप्ताह के बाद खुलेंगे।

दिल्ली सरकार के इस आदेश के बाद बच्चों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। साथ ही शिक्षा निदेशालय के नियमों की अनदेखी करने पर स्कूलों के खिलाफ कारवाई भी हो सकती है। दिल्ली के अलावा कई राज्य सरकार ने ठंड के बढ़ते प्रकोप देखते हुए स्कूल बंद का आदेश पहले ही दे दिया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्य में सर्दी के सितम को देखते हुए स्कूल बंद रखने का निर्देश दे दिया गया है।

झारखंड में शीतलहर के चलते राज्य में KG से पांचवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। 16 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। बता दें कि मौसम विभाग ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।