newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Kumar: नूपुर शर्मा विवाद पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘जब बीजेपी…

Nupur Sharma: सीएम नीतीश ने कहा कि जब बीजेपी नूपुर के खिलाफ एक्शन ले ही चुकी है, तो बेवजह इस मसले को इतना तूल क्यों दिया जा रहा है। बता दें कि नूपुर को उनके बयान की वजह से बीजेपी विगत आगामी 6 वर्षों के लिए निलंबित कर चुकी है। लेकिन, विगत दिनों जिस तरह मुस्लिम संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की आड़ में हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया है,

नई दिल्ली। बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद जिस तरह उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में हिंसात्मक स्थिति देखने को मिली है, उसे लेकर अब यूपी पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। अब तक हिंसा में संलिप्त 300 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंगाइयों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। उधर, राजनीतिक हलकों में भी इसे लेकर बयानबाजी देखने को मिल रही है। विरोध के पक्ष में और विपक्ष में लोग खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं। अब इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भी अपनी राय जाहिर की है, जिसमें उन्होंने उन सभी लोगों को आईना दिखा दिया है कि जो नूपुर शर्मा के बहाने अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि जब बीजेपी नूपुर के खिलाफ एक्शन ले ही चुकी है, तो बेवजह इस मसले को इतना तूल क्यों दिया जा रहा है। बता दें कि नूपुर को उनके बयान की वजह से बीजेपी विगत आगामी 6 वर्षों के लिए निलंबित कर चुकी है। लेकिन, विगत दिनों जिस तरह मुस्लिम संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की आड़ में हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया है, उस पर सीएम नीतीश कुमार बिफरते हुए नजर आएं हैं। नीतीश कुमार ने दो टूक कह दिया है कि जब बीजेपी नूपुर के खिलाफ एक्शन ले ही चुकी है, तो फिर इतने हंगामे की जरूरत क्यों है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग इस मसले को लेकर आपस में ही लोगों को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

nupur sharma

क्या बिहार में भी है ऐसा माहौल

वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि क्या नूपुर शर्मा के बयान को लेकर बिहार में में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, तो इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, बिहार में इसे लेकर कोई भी विरोध प्रदर्शन नहीं है। स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। चिंता करने की कोई बात नहीं है।

रांची हिंसा पर कही ये बात

इसके साथ ही रांची में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि यह झारखंड की हेमंत सोरन सरकार का दायित्व बनता है कि वो हिंसा में संलिप्त  दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। बता दें कि बीते दिनों नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में रांची में जमकर उत्पात देखने को मिला था। हालांकि, पुलिस अब ऐसे सभी दंगाइयों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एक्शन ले रही है। इस कड़ी में सीएम योगी की संजीदगी साफ देखने को मिल रही है।

nitesh kumar

इस संदर्भ में उन्होंने अधिकारियों संग बैठक भी की थी और साफ कर दिया था कि किसी भी अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से कोई गुरेज नहीं करना चाहिए लेकिन इस बात का भी विशेष ध्यान रखा  जाना चाहिए कि किसी निर्दोष का उत्पीड़न न हो जाए। बहरहाल, पुलिस अब इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम  बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम