newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympics: ओलंपिक विजेताओं का आज सम्मान करेगा देश, एक गोल्ड समेत 7 मेडल जुटाकर लौटे जांबाज

Tokyo Olympics: पीएम नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम रहे, जिन्होंने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को फोन किया। इसके अलावा उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में कड़े मुकाबले के बाद हारने वाली महिला हॉकी टीम को भी फोन करके उनका उत्साह बढ़ाया था और सांत्वना दी थी।

नई दिल्ली। देश आज टोक्यो ओलंपिक में मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करेगा। भारत के जांबाज खिलाड़ियों ने रविवार को खत्म हुए ओलंपिक में 7 मेडल हासिल किए हैं। दिल्ली के अशोका होटल में खिलाड़ियों के सम्मान का प्रोग्राम रखा गया है। यहां जेवलिन थ्रो में गोल्ड हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा, वेटलिफ्टिंग और कुश्ती में सिल्वर हासिल करने वाले साइखोम मीराबाई चानू और रवि दहिया के अलावा ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाली बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में सम्मानित किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं।

Tokyo Olympics 2020, Center Government to organize ceremony for the medal winners
भारत ने इस बार ओलंपिक में पहली बार एथलेटिक्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है। एथलेटिक्स की जेवलिन थ्रो में भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स के सूबेदार नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर तक जेवलिन थ्रो करके ये पदक भारत की झोली में डाला है। इसके अलावा 1980 के बाद भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आई है। कुश्ती में रवि दहिया ने अपने पहले ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, बजरंग पुनिया ने भी कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। असम की लवलीना बोरगोहेन ने भी अपने पहले ओलंपिक में मेडल हासिल किया।

टोक्यो ओलंपिक
लंदन ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल हासिल किए थे। उस वक्त कोई गोल्ड नहीं मिला था। इस बार भारत ने उससे ज्यादा 7 मेडल हासिल किए हैं। जिनमें एक गोल्ड भी है। पीएम नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम रहे, जिन्होंने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को फोन किया। इसके अलावा उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में कड़े मुकाबले के बाद हारने वाली महिला हॉकी टीम को भी फोन करके उनका उत्साह बढ़ाया था और सांत्वना दी थी। मोदी ने सभी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 15 अगस्त के मौके पर लालकिले में स्पेशल गेस्ट के तौर पर भी आमंत्रित किया है।