newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Govt: सरकार के आदेश पर बंद की गई दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट, जानिए क्या है वजह

Delhi Govt: सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोरोना नियमों का उल्लंघन होता देख सरोजिनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट बंद करने के आदेश दिए है, कहा जा रहा है कि यह मार्केट अगले आदेश तक बंद ही रहेगी। खबर यह भी सामने आ रही है कि सरोजिनी नगर के अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन ने आज बैठक बुलाई है.

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल राजधानी में कोरोनावायरस के नियमों का उल्ल्घंन करने पर एक मार्केट को बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोरोना नियमों का उल्लंघन होता देख सरोजिनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट बंद करने के आदेश दिए है, कहा जा रहा है कि यह मार्केट अगले आदेश तक बंद ही रहेगी। खबर यह भी सामने आ रही है कि सरोजिनी नगर के अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन ने आज बैठक बुलाई है।

गौरतलब है कि कोरोना प्रोटोकोल का उल्लंघन करने पर दिल्ली सरकार ने पिछले महीने लक्ष्मी नगर मार्केट समेत आसपास के तमाम बाजारों को बंद कर दिया था। पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने यह आदेश जारी किया था। जिसके तहत लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार और आसपास के मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर को कोरोनावायरस के नियमों का उचित पालन न करने पर बंद कर दिया गया था।

arvind-kejriwal

सरकार ने दिए थे आदेश

पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश देकर कहा था कि कोरोना की रोकथाम करने के लिए केंद्र सरकार और WHO की गाइडलाइंस के तहत सभी जरूरी इंतजाम करने का निर्देश है। जिसके चलते दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली के सभी बाजारों को सुबह 10 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खोलने का आदेश दिए गए थे, लेकिम आने वाले 2 से 3 महीनों में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर पहली और दूसरी लहर के मुकाबले ज्यादा भयावह होगी।