newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ban On Book: सलमान खुर्शीद की किताब पर आज दिल्ली HC सुना सकता है फैसला, बैन की है मांग

दिल्ली हाईकोर्ट में वकील विनीत जिंदल ने एक अर्जी दायर कर किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने की अपील की है। वकील राजकिशोर चौधरी के जरिए दाखिल अर्जी में जिंदल ने कहा है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठऩ बोको हराम और आईएसआईएस से की है।

नई दिल्ली। यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब “सनराइज ओवर अयोध्या” के प्रकाशन और बिक्री पर बैन लगाने की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट आज फैसला सुना सकता है। दिल्ली हाईकोर्ट में वकील विनीत जिंदल ने एक अर्जी दायर कर किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने की अपील की है। वकील राजकिशोर चौधरी के जरिए दाखिल अर्जी में जिंदल ने कहा है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठऩ बोको हराम और आईएसआईएस से की है। किताब में हिंदू धर्म को दोनों कट्टर आतंकी संगठनों के बराबर ठहराया गया है। जिंदल ने अपनी अर्जी में ये भी कहा है कि यह पूरे हिंदू समुदाय के लिए काफी उत्तेजक और मानहानिकारक है। दायर अर्जी में कहा गया है कि इस किताब में लिखी गई बातों से एक समाज के मूल्यों और गुणों पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया गया है।

high court

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर देशभर में भारी बवाल हो रहा है। किताब के बारे में जानकारी सामने आने के बाद मुंबई की सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था। जबकि, नैनीताल में खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। हिंदूवादी संगठन इस किताब पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए थे।

Narottam Mishra

नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में जारी कर कहा था कि सलमान खुर्शीद की किताब को मध्य प्रदेश में बिकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इस पर पाबंदी के लिए कानून के जानकारों से बातचीत की जा रही है और जल्द इसपर फैसला लिया जाएगा। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि उसके नेता तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं।