newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Liquor Policy Scam : आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ाई गई

Delhi Liquor Policy Scam : इससे पहले मनीष सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए कोर्ट से जमानत की अपील की थी। सिसोदिया की इस अपील पर 20 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को आज फिर नहीं मिल सकी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट ने आम आदमी पार्टी नेता सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया था।

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी मुश्किल में है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद भी इस मामले में जेल में हैं। ईडी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ही इस शराब घोटाले के किंगपिन हैं। इतना ही नहीं ईडी ने मनीष सिसोदिया को भी इस मामले का मुख्य आरोपी बताया है। ईडी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की जानकारी में इस शराब नीति को इस तरह तैयार किया गया कि इसके जरिए बड़ा खेल खेला जा सके।

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए कोर्ट से जमानत की अपील की थी। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मनीष की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी किया है। सिसोदिया की इस अपील पर 20 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। मनीष सिसोदिया ने अपनी अर्जी में कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए मुझे जमानत प्रदान की जाए। ईडी ने इसी मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि हाल ही में संजय सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई और वो जेल से बाहर आ गए। इसी मामले में ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर राव की बेटी और बीआरएस नेत्री के. कविता को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने के. कविता से पूछताछ की कोर्ट से इजाजत मांगी। पूछताछ के बाद सीबीआई ने कविता को ईडी की कस्टडी से गिरफ्तार कर लिया।