newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wrestlers Protest: नहीं सुनी गई महिला पहलवानों की गुहार, तो भड़की स्वाति मालीवाल, दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

पहलवानों ने भी दो टूक दिया है कि अब उनका यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक मामले में आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता है। महिला पहलवानों ने कहा कि मामले में नाबालिग पहलवानों ने भी शिकायत दर्ज कराई है। यह महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। यह संवेदनशील मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रावाई की जानी चाहिए।

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। उन्होंने यह नोटिस महिला पहलवानों की उस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जारी किया है, जिसमें पहलवानों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि दो बार लिखित में शिकायत करने के बाद भी अभी तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा चुकी है, लेकिन पहलवानों की मांग है कि उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए और उसकी गिरफ्तारी हो, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि बृजभूषण सिंह बीजेपी नेता व सांसद भी है। ऐसे में माना जा रहा है कि उसे राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त हो सकता है। इस संदर्भ में महिला पहलवानों से सवाल भी किया गया, लेकिन इस पर स्पष्ट तरीके से कोई जवाब नहीं दिया गया। हालांकि, गत दिनों केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने महिला पहलवानों की शिकायत का संज्ञान लेकर दो- दो समितियों का गठन किया था, लेकिन विडंबना देखिए कि अभी तक समिति की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिस पर आज महिला पहलवानों ने मीडिया के सामने नाराजगी जताई।

वहीं, पहलवानों ने भी दो टूक कह दिया है कि अब उनका यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक मामले में आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता। महिला पहलवानों ने कहा कि मामले में नाबालिग लड़कियों ने भी शिकायत दर्ज कराई है। यह महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। यह संवेदनशील मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन अभी तक पहलवानों की शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर स्वाति मालीवाल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संदर्भ में बाकायदा दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि देश की कई महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ का प्रमुख उनका यौन शोषण कर रहा है। इन शिकायतकर्ताओं में से एक नाबालिग लड़की भी है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक दिल्ली पुलिस ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

वहीं, लड़कियों ने जब यह जानने की कोशिश की कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं गई?, तो पुलिस ने कहा कि आगे देखेंगे। स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक तो दिल्ली पुलिस ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की। इसके अलावा सभी शिकायतकर्ता लड़कियों के नाम खेल मंत्रालय को पहुंचा दिए गए, और अब मंत्रालय के अधिकारी सभी के घर फोन कर रहे हैं, तो मैं कहूंगा कि यह कैसा गुंडाराज चल रहा है। क्या यह डब्लूएफआई का प्रेसिडेंट है, क्या यह सच में कानून के ऊपर है। दिल्ली पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की है और इस आदमी को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।