newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव कल, 16 सीटों पर बीजेपी के फंसाए पेच से कांग्रेस और सहयोगी दल परेशान

15 राज्यों की इन सीटों में से 41 पर निर्विरोध सदस्य चुने जा चुके हैं। मामला 4 राज्यों की 16 सीटों को लेकर फंसा है। बीजेपी ने यहां कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की राह में रोड़े अटकाए हैं। ऐसे में कांग्रेस को अपने विधायकों की क्रॉस वोटिंग की चिंता है।

नई दिल्ली। कल यानी 10 जून का दिन कांग्रेस की किस्मत का फैसला करने वाला है। वजह है राज्यसभा सीटों के चुनाव। राज्यसभा की 57 सीटें खाली हुई थीं। 15 राज्यों की इन सीटों में से 41 पर निर्विरोध सदस्य चुने जा चुके हैं। मामला 4 राज्यों की 16 सीटों को लेकर फंसा है। बीजेपी ने यहां कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की राह में रोड़े अटकाए हैं। ऐसे में कांग्रेस को अपने विधायकों की क्रॉस वोटिंग की चिंता है और कल रात तक पता चल जाएगा कि कांग्रेस खुद के वोट बचाने में कामयाब हो सकी या नहीं। तो आइए अब आपको राज्यसभा चुनाव की इन 16 सीटों का गणित बताते हैं।

Rajya Sabha Election

पहले बात राजस्थान की। राजस्थान में कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा है। इनके लिए 123 वोट कांग्रेस को चाहिए। अगर 4 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, तो कांग्रेस का तीसरा प्रत्याशी हार जाएगा। कांग्रेस के पास 108 विधायक हैं। एक आरएलडी, 13 निर्दलीय, 2 सीपीएम और 2 बीटीपी विधायकों का उसे समर्थन हासिल है। यानी अभी उसके पास 126 वोट हैं। यहां से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के अलावा निर्दलीय सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है। चंद्रा को जीतने के लिए बीजेपी के 30 और आरएलपी के 3 विधायकों के अलावा 11 और वोट चाहिए होंगे। राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा की बात करते हैं। 2 सीटें इस राज्य से हैं। यहां निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी ने समर्थन दिया है। उन्हें जीतने के लिए 31 वोट चाहिए। कांग्रेस के अजय माकन तभी जीत सकेंगे, जब उनको कम से कम 30 वोट मिलें। कार्तिकेय को बीजेपी के 10 अतिरिक्त वोट के अलावा जेजेपी के भी 10 वोट मिलेंगे। यानी उनको जीत के लिए 11 वोट चाहिए।

Sonia Gandhi Uddhav Sharad Pawar

महाराष्ट्र में भी बीजेपी ने कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन को परेशान कर दिया है। यहां 6 सीटें हैं। कांग्रेस, एनसीपी के पास 1-1 सीट जीतने के वोट हैं। शिवसेना अपना 1 उम्मीदवार जिता सकती है। बीजेपी 2 सीट पर जीत हासिल कर सकेगी। शिवसेना को दूसरा प्रत्याशी जिताने के लिए 30 और वोट चाहिए। वहीं, अघाड़ी गठबंधन को एक अन्य सीट जीतने के लिए अतिरिक्त वोट हैं। यहीं बीजेपी ने तीसरा उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है। कर्नाटक से राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव है। यहां कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव मंसूर अली को जयराम रमेश के अलावा दूसरा उम्मीदवार बनाकर पेच फंसाया। वहीं, बीजेपी ने मंसूर के खिलाफ अपने एमएलसी लहर सिंह को मैदान में उतार दिया। यहां हर प्रत्याशी को जीतने के लिए 45 वोट चाहिए। कांग्रेस के पास सिर्फ 70 विधायक हैं। ऐसे में उसे दूसरा विधायक जिताने के लिए 20 और वोट चाहिए। बीजेपी ने निर्मला सीतारमण और एक्टर जग्गेश को उतारा है। उसे तीन सीट जिताने के लिए 14 और वोट चाहिए। जेडीएस ने डी. कुपेंद्र रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है। जेडीएस के पास 32 विधायक हैं। उसे कुपेंद्र को जिताने के लिए 13 और वोट चाहिए।