newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal: ब्रिटेन के ऋषि सुनाक के बहाने दिल्ली सरकार का झूठा ‘प्रौपगैंडा मॉडल’, केजरीवाल के हैंडल ने फैलाया फेक न्यूज़; BJP ने दिखाया आईना

Arvind Kejriwal: ऐसे में केजरीवाल के अपने ट्विटर हैंडल से इस फेक वेबसाइट को टैग करते हुए ट्वीट करना झूठ फैलाने की कवायद ही है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हमला बोलते हुए कहा कि, केजरीवाल अपने ट्विटर हैंडल से झूठ फैला रहे है। साथ ही फेक्ट चैक करने की अपील की और दिल्ली के सीएम को ऐसे हथकंडों से बचने की नसीहत दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपनी छवि को चमकाने के लिए अब झूठ का सहारा लेते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल अपनी सियासत को चमकाने के लिए अब झूठा प्रोपेगेंडा भी फैला रहे है। दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर से एक ट्वीट किया है। जिसके जरिए वो ये बताने की कोशिश कर रहे है कि दिल्ली मॉडल का डंका अपने ब्रिटेन में भी बज रह है। साथ ही ब्रिटेन भी आप की तर्ज पर वहां की जनता के लिए भी ऐलान कर रहे है। लेकिन उनका प्रोपेगेंडा जल्द ही पकड़ा गया। क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में जिस वेबसाइट के जरिए आप सरकार का गुणगान का सहारा लिया था। असल में वो फेक वेबसाइट है।

News24india नाम की इस वेबसाइट ने बताया कि ब्रिटेन में आम चुनाव हो रहे है, और वहां पर आम आदमी पार्टी जैसे कैंपेन का सहारा लिया जा रहा है। आपको बता दें कि ब्रिटेन पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने बिजली बिलों पर वैट में कमी करने का वादा किया है। लेकिन इस वेबसाइट ने केजरीवाल मॉडल की कॉफी करार देते हुए झूठा नैरेटिव तैयार करने की कोशिश की है। साथ ही ये भी जानना जरूरी है कि ब्रिटेन में भी कोई आम चुनाव नहीं हो रहे है।

ऐसे में केजरीवाल के अपने ट्विटर हैंडल से इस फेक वेबसाइट को टैग करते हुए ट्वीट करना झूठ फैलाने की कवायद ही है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हमला बोलते हुए कहा कि, केजरीवाल अपने ट्विटर हैंडल से झूठ फैला रहे है। साथ ही फेक्ट चैक करने की अपील की और दिल्ली के सीएम को ऐसे हथकंडों से बचने की नसीहत दी है।

वहीं भाजपा नेता प्रीति गांधी और कुछ पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल के इस प्रोपेगेंडा की पोल खोलकर रख दी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने फेक वेबसाइट के जरिए केजरीवाल की नैरेटिव सेट करने के लिए उनको जमकर खरी खोटी भी सुनाई है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं-

एक यूजर ने दिल्ली सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, ”नमस्कार मैं बहरूपिया हूं गिरगिट की तरह अपना हर राज्य में रंग बदलता है।”

रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि, ”शायद ब्रिटेन के लोगों तक स्वास्थ्य मंत्री की खबर नहीं पहुंची है कि मंत्री जी अंदर क्यों है नहीं तो पता चलता कि स्वास्थ्य मॉडल क्या है? ब्रिटेन के लोगों को यमुना जी में डुबकी लगवाओ पता तो चले गोरों को भी क्या है मॉडल, ट्रंप की बीबी को इस बार का रिजल्ट दिखाया कि नहीं दिल्ली का।”