newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: चन्नी सरकार के डिप्टी सीएम को इस वजह से लगाना पड़ा ‘मोदी जिंदाबाद’ का नारा, देखें VIDEO

ये वीडियो एक हाइवे पर शूट किया गया है। घटना अमृतसर की बताई जा रही है। सोनी का मोदी जिंदाबाद कहना ताजा मामला ही लग रहा है क्योंकि बुधवार को ही मोदी के फिरोजपुर दौरे के वक्त पंजाब में उनकी सुरक्षा में सेंध लगी थी।

चंडीगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगी सेंध का मसला अब सियासी रंग पकड़ता जा रहा है। इस मसले पर सियासी रंग इतना गहरा है कि पंजाब के डिप्टी सीएम ओपी सोनी को भी मोदी का नाम लेना पड़ गया। ओपी सोनी को मोदी का नाम आखिर लेना इसलिए पड़ा, क्योंकि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी कार रोक ली थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ओपी सोनी की गाड़ी को बीजेपी के कार्यकर्ता रोके हुए हैं। ये कार्यकर्ता जय श्री राम और मोदी के नाम के नारे लगा रहे हैं। गाड़ी को वे रत्ती भर भी आगे नहीं जाने दे रहे। इसके बाद ड्राइवर सीट के बगल से ओपी सोनी बाहर आते हैं और मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते हैं। इसके बाद ही बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें जाने देते हैं।

ये वीडियो एक हाइवे पर शूट किया गया है। घटना अमृतसर की बताई जा रही है। सोनी का मोदी जिंदाबाद कहना ताजा मामला ही लग रहा है क्योंकि बुधवार को ही मोदी के फिरोजपुर दौरे के वक्त पंजाब में उनकी सुरक्षा में सेंध लगी थी। इस वीडियो से ये भी साफ हो रहा है कि पंजाब में बीजेपी के कार्यकर्ता अब इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। आने वाले दिनों में बीजेपी इस घटना को और तूल दे सकती है और पंजाब में चुनाव के वक्त ये मसला कांग्रेस के लिए दिक्कतों का पिटारा खोल सकता है।

PM Narendra Modi

बता दें कि बुधवार को नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर में कई प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और रैली में हिस्सा लेने जा रहे थे। तेज बारिश की वजह से वो हेलीकॉप्टर की जगह बठिंडा एयरबेस से कार से चले। फिरोजपुर से करीब 30 किलोमीटर पहले प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रोक लिया था। एक फ्लाईओवर पर मोदी के काफिले को करीब 20 मिनट इंतजार करना पड़ा था। कांग्रेस की पंजाब सरकार के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी इस घटना को सुरक्षा में सेंध नहीं मान रहे, लेकिन बीजेपी इस मसले पर कांग्रेस को घेर रही है।