newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Heatwave And Rain: कई राज्यों में बारिश के बावजूद देश के बड़े हिस्से में हीटवेव का दिखेगा असर, मौसम विभाग का ताजा अनुमान

Heatwave And Rain: मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल भीषण गर्मी पड़ने वाली है। खास तौर पर मई और जून के महीने में हीटवेव चलती है, लेकिन इस बार अप्रैल से ही हीटवेव का असर बड़े हिस्से में देखने को मिल रहा है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश का दौर चल रहा है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देशभर के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में आज हल्की से मध्यम और फिर 27 व 28 अप्रैल को भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर के असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले कुछ दिन भारी बारिश के आसार हैं। पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही इन राज्यों में तेज हवाएं भी चलेंगी।

मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा में 28 अप्रैल तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। यूपी के 55 जिलों के लिए मौसम विभाग ने पहले गर्मी का यलो अलर्ट भी जारी किया था। पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों और हिमालय से लगे क्षेत्रों के साथ ओडिशा के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है। सभी जगह तापमान 40 या उससे ज्यादा हो चुका है। दक्षिण के राज्यों में पहले से ही काफी गर्मी पड़ रही है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में लोगों को उमस का सामना भी करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल भीषण गर्मी पड़ने वाली है। देश में खास तौर पर मई और जून के महीने में हीटवेव चलती है, लेकिन इस बार अप्रैल से ही हीटवेव का असर देश के बड़े हिस्से में देखने को मिल रहा है। वहीं, लगातार आते पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने ये भी पूर्वानुमान लगाया है कि मॉनसून के सीजन में इस बार औसत से ज्यादा बारिश से भी देश के सभी इलाके सराबोर हो सकते हैं, लेकिन बारिश आने में अभी 2 महीने से ज्यादा का वक्त बचा है। आमतौर पर मॉनसून 1 जून को केरल पहुंचता है।