newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jyoti Maurya: 32 पन्नों की डायरी, 33 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन…PCS अधिकारी ज्योति मौर्य की बढ़ेगी मुश्किलें

Jyoti Maurya: अब इसी डायरी के सामने आने के बाद जांच तेज हो गई है। शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त प्रयागराज की तरफ से तीन सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया गया है। ये जांच कमेटी मामले की जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट पेश करेगी।

नई दिल्ली। पति आलोक मौर्य के साथ विवाद को लेकर चर्चा में आई उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य अब एक फिर चर्चा में आ गई है। 32 पन्नों की डायरी, 33 करोड़ से ज्यादा के लेनदेन के मामले में अब ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच तेज हो गई है। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य की तरफ से जो लाल डायरी सौंपी गई है जिसमें 33 करोड़ रुपए से अधिक के लेनदेन का ब्योरा दर्ज है। अब इसी डायरी के सामने आने के बाद जांच तेज हो गई है। शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त प्रयागराज की तरफ से तीन सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया गया है। ये जांच कमेटी मामले की जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट पेश करेगी।

Alok and Jyoti

इधर भ्रष्टाचार मामले में जांच तेज होने के साथ ही ज्योति मौर्य से उनके 6 अलग-अलग बैंक खातों का ब्योरा मांगा गया है साथ ही जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य को एक और नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उनसे प्रयागराज समेत अन्य संपत्तियों का ब्योरा नोटिस में मांगा गया है।

Jyoti Maurya

PCS बनने के बाद करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य पर आरोप है कि PCS बनने के बाद उनकी संपत्ति में करोड़ों का इजाफा हुआ है। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने ही ये शिकायत दर्ज कराई गई थी। लगातार अपनी पत्नी ज्योति मोर्या के खिलाफ आलोक मौर्य सबूत पेश कर रहे हैं। अब आलोक मौर्य ने 32 पन्नों की डायरी पेश कर ज्योति मौर्या की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।

Jyoti Maurya

पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत

साल 2010 में वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्य से आलोक मौर्य ने शादी की थी। इसके बाद 2015 में दोनों के घर दो बेटियां आईं। बाद में 2016 में ज्योति मौर्य ने पीसीएस की परीक्षा पास की। फिलहाल एक तरफ दोनों के बीच जहां संपत्ति का मामला चल रहा है। तो वहीं, ज्योति मौर्या की तरफ से अपने पति आलोक और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया गया है। दोनों का कोर्ट में मामला चल रहा है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मामले में क्या कुछ सामने आएगा।