newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: अजमेर दरगाह के दीवान ने माना, उदयपुर और नूपुर पर खादिमों की हेट स्पीच ने कारोबारियों को पहुंचाया नुकसान

Rajasthan: नसीरुद्दीन चिश्ती ने माना है कि उदयपुर की घटना और नूपुर शर्मा पर खादिमों की बयानबाजी के बाद से कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में माहौल गुजरा है, जाहिर सी बात है कि आजकल हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है न्यूज सब जगह जाती है तो हो सकता है उसका प्रभाव पड़ा हो।

नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर के अलावा अगर सबसे ज्यादा पर्यटक धूमने के लिए कहीं जाते हैं, तो वो हैं उदयपुर और अजमेर। पर्यटकों के भारी तदाद में पहुंचने की वजह यहां पर होटलों में कमरे मिलना आसान नहीं होता, लेकिन उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या और इस हत्या के बाद भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ अजमेर दरगाह के कुछ खादिमों की जहरीले बोल ने होटल कारोबारी के साथ-साथ दरगाह आने वाले लोगों की संख्या पर गहरा प्रभाव डाला है। इस बात को खुद अजमेर दरगाह दीवान के पुत्र सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने वीडियो जारी कर खुद माना है।

file photo of ajmer dargah

नसीरुद्दीन चिश्ती ने माना है कि उदयपुर की घटना और नूपुर शर्मा पर खादिमों की बयानबाजी के बाद से कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में माहौल गुजरा है, जाहिर सी बात है कि आजकल हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है न्यूज सब जगह जाती है तो हो सकता है उसका प्रभाव पड़ा हो। लोगों ने Avoid किया हो जो उदयपुर की जघन्य घटना या आतंकी अपराध भी कह सकते है ऐसी घटनाए हुई तो लोगों में भय का माहौल हो गया है वो अपने घरों से निकलना इंनोर कर रहे हो, ये कारण हो सकते है।

Udaipur

यहां देखिए वीडियो-

बताते चले कि अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर में बताया गया है कि कन्हैयालाल की हत्या और नूपुर शर्मा के खिलाफ अजमेर दरगाह के कुछ खादिमों की बयानबाजी के चलते अजमेर और उदयपुर में लोग अपनी होटल बुकिंग रद्द करा रहे हैं। यहां तक कि अजमेर दरगाह में भी कम लोग जा रहे हैं। जिसकी वजह से राजस्थान की अर्थव्यवस्था को गहरा नुकसान हो सकता है।