newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: शिवकुमार को सीएम पद न मिलने से नाराज भाई डीके सुरेश बोले- आगे देखेंगे…बीजेपी ने ऐसे ली चुटकी

कर्नाटक में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बीजेपी को सिर्फ 66 सीटें ही मिल सकी थीं। विधायक दल की बैठक में सिद्धारामैया के पक्ष में ज्यादातर लोग थे।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आखिर तय कर लिया कि सिद्धारामैया कर्नाटक के नए सीएम होंगे। प्रदेश अध्यक्ष के साथ डीके शिवकुमार सरकार में डिप्टी सीएम बनने को राजी हो गए हैं, लेकिन कांग्रेस आलाकमान के फैसले से शिवकुमार के भाई डीके सुरेश नाराज लग रहे हैं। डीके सुरेश कांग्रेस के ही सांसद हैं। डीके सुरेश ने मीडिया से कहा कि वो फैसले से खुश नहीं हैं, लेकिन कर्नाटक और वहां के लोगों के हित में चाहते हैं कि वादों को पूरा करें। सुरेश ने कहा कि इसी वजह से शिवकुमार ने कांग्रेस आलाकमान का फैसला माना। उन्होंने कहा कि हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या करना है। डीके सुरेश के इस बयान से कर्नाटक में भविष्य में राजस्थान जैसे हालात बनने की आशंका पैदा हो गई है।

डीके सुरेश ने भी भाई शिवकुमार को कर्नाटक का सीएम बनाने के लिए जीतोड़ कोशिश की। वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम बड़े नेताओं से मिले थे। फिर भी फैसला सिद्धारामैया के पक्ष में हुआ। शिवकुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए काफी मेहनत की थी। इस वजह से सीएम पद पर उनका दावा मजबूत माना जा रहा था। अब पता चला है कि सिद्धारामैया के 2 साल सीएम रहने के बाद ये पद शिवकुमार को सौंपा जाएगा। इस बीच, बीजेपी ने डीके सुरेश के बयान को आधार बनाकर कर्नाटक में राजस्थान जैसे हालात की आशंका जताई है।

कर्नाटक में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बीजेपी को सिर्फ 66 सीटें ही मिल सकी थीं। विधायक दल की बैठक में सिद्धारामैया के पक्ष में ज्यादातर लोग थे। वहीं, शिवकुमार भी पहले सीएम पद के लिए अड़े रहे थे, लेकिन राहुल गांधी से मुलाकात और सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत के बाद वो डिप्टी सीएम पद के लिए मान गए।