newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tamilnadu Election: तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की बढ़त बरकरार, दुरिमुरुगन बोले- हम सरकार बना रहे हैं

DMK Alliance: तमिलनाडु की राजनीति के दो दिग्गजों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, एम करुणानिधि और जे जयललिता के निधन के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है।

नई दिल्ली। रविवार को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं। 232 सीटों पर हुए चुनावों की मतगणना आज जारी है। ऐसे में जो सामने रुझान आ रहे हैं, उनमें डीएमके की अगुवाई वाले गठबंधन ने तमिलनाडु में 116 सीटों पर अच्छी बढ़त बनाई हुई है। वहीं एआईएडीएमके की अगुवाई वाली गठबंधन के पास 83 सीटें हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल ने डीएमके के नेतृत्व वाले मोर्चे के लिए एक बड़ी जीत की भविष्यवाणी की थी और रिजल्ट पोल पंडितों की उम्मीदों पर खरा उतरते दिखाई दे रहा है। डीएमके नेता दुरिमुरुगन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “उम्मीद के मुताबिक डीएमके अग्रणी है और हम सरकार बना रहे हैं। हालांकि, मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे किसी भी समारोह में शामिल न हों, जैसा कि हमारी पार्टी नेता एम.के. स्टालिन ने बताया है।” तमिलनाडु की राजनीति के दो दिग्गजों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, एम करुणानिधि और जे जयललिता के निधन के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है।

evm

बता दें कि डीएमके पिछले दस सालों से सत्ता से बाहर है और पार्टी की वापसी की उम्मीद है और शुरूआती लीड से पता चलता है कि डीएमके की उम्मीदें पूरी हो सकती है। इससे पहले एग्जिट पोल में भी तमिलनाडु में एमके स्टालिन की वापसी तय मानी जा रही थी। 234 सीटों वाली तमिलनाडु विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोट डाले गए थे।

सर्वे के मुताबिक डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन को 160 से 172 सीटे मिलने का अनुमान है जबकि एआईएडीएमके को 58 से 70 सीटें मिलने का अनुमान है।