newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Double Murder In Delhi: फिर हत्या की घटना से थर्राई दिल्ली, वेलकम इलाके में दो मजदूरों की गोली मारकर ली गई जान

दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रदीप और बबलू को 300 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई। दोनों की लाशों में ये दूरी पाई गई है। प्रदीप और बबलू काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस के अनुसार हत्या से पहले प्रदीप और बबलू साथ थे। पहले प्रदीप को गोली मारकर मौत की नींद सुलाया गया। फिर बबलू की हत्या कर दी गई।

नई दिल्ली। हत्या की घटना से एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली थर्राई है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के वेलकम इलाके में डबल मर्डर हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक वेलकम इलाके में सोमवार रात प्रदीप और बबलू नाम के दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई। दोनों को 2-2 गोली मारी गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बबलू और प्रदीप मजदूरी का काम करते थे। वहीं, बबलू इलाके का घोषित अपराधी था। दोनों के हत्यारों की तलाश पुलिस कर रही है। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी के फुटेज भी देख रही है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि जल्दी ही प्रदीप और बबलू के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।

firing 12

दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रदीप और बबलू को 300 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई। दोनों की लाशों में ये दूरी पाई गई है। प्रदीप और बबलू काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस के अनुसार हत्या से पहले प्रदीप और बबलू साथ थे। पहले प्रदीप को गोली मारकर मौत की नींद सुलाया गया। उसके बाद हत्यारों ने बबलू को गोली मारी। हाल के दिनों में दिल्ली में हत्या की तमाम घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे मामले लगातार बढ़ते देख पिछले दिनों दिल्ली पुलिस के आला अफसरों ने थानों के स्टाफ के पेच भी कसे थे। इसके अलावा पीसीआर वैन को भी लगातार अपने इलाकों में गश्त करने के आदेश दिए गए थे।

delhi police 1

बीती 18 मई को दिल्ली में दो हत्याएं हुई थीं। ये दोनों घटनाएं महज 6 मिनट के भीतर की गई थीं। इस साल की शुरुआत के महज 10 दिन में दिल्ली में हत्या और अन्य वारदात दर्ज किए गए थे। दिल्ली की कानून और व्यवस्था केंद्र सरकार के पास है। ऐसे में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ऐसी घटनाओं को लेकर लेफ्टिनेंट गवर्नर और केंद्र की मोदी सरकार को हमेशा घेरती रही है।