newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए ‘दिल्ली मॉडल’ सफल, अब देशभर में लागू करने की तैयारी

बैठक के एजेंडा के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा करेंगे।

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली मॉडल एक नजीर की तरह सामने आया है। इस मॉडल के हिट होने के बाद अब इसे देशभर में लागू करने की तैयारी है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के विस्तार को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार राज्यों के साथ एक बैठक करने जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि, इस बैठक में COVID-19 से बचाव के लिए ‘दिल्ली मॉडल’ को अपनाने के लिए कहा जा सकता है।

delhi corona

आपको बता दें कि बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला करेंगे। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने नाम नहीं छपने की शर्त पर कहा कि इस उच्चस्तरीय बैठक में दिल्ली में कोरोना के खिलाफ उठाए गए कदमों को अपनाने के लिए अन्य राज्यों के लिए भी प्लानिंग की जाएगी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रणनीति पर भी चर्चा होगी।

AMIT SHAH ARVIND KEJRIWAL

बैठक के एजेंडा के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल भी शामिल रहेंगे।

PM Narendra Modi

दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मामले बेलगाम थे, उसके बाद इसे कंट्रोल किया गया, उसके देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदमों के लिए दिल्ली सरकार व केंद्र की तारीफ की थी।