newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: जहांगीरपुरी के बाद आज दिल्ली के शाहीन बाग में चलेगा MCD का बुलडोजर, CAA विरोधी हिंसा के लिए हुआ था कुख्यात

एमसीडी की ओर से साफ कहा गया है कि जहांगीरपुरी में खास संप्रदाय को निशाना नहीं बनाया गया। उसकी ओर से कहा गया था कि दिल्ली में जहां भी अतिक्रमण है, वहां कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शाहीन बाग, जसोला वगैरा का नाम एमसीडी की तरफ से जारी किया गया था।

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी के बाद अब दिल्ली नगर निगम MCD का अतिक्रमण विरोधी अभियान आज शाहीन बाग में चलने जा रहा है। एमसीडी ने इसका नोटिस पहले ही जारी कर दिया था। सुबह करीब 10 बजे से शाहीन बाग में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी। इस दौरान जसोला से कालिंदी कुंज पार्क तक बुलडोजर चलने की उम्मीद है। दिल्ली के शाहीन बाग, जसोला और कालिंदी कुंज में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है। एमसीडी ने इससे पहले हनुमान जयंती के दौरान हिंसा वाले इलाके जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाया था। उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील हुई थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2 हफ्ते के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक लगा दी थी। शाहीन बाग सीएए कानून विरोधी हिंसा के लिए कुख्यात हुआ था।

jahangirpuri police 1

बीते दिनों एमसीडी की ओर से शाहीन बाग इलाके में बुलडोजर चलाए जाने के एलान के बाद यहां के तमाम लोग और दुकानदार खुद अपना अतिक्रमण हटाने लगे थे। आज अभियान के दौरान पक्के अतिक्रमण की ही बारी ऐसे में आ सकती है। अभी इस अभियान के खिलाफ किसी भी राजनीतिक दल ने कोई बयान जारी नहीं किया है। जबकि, जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान का पहले से ही विरोध शुरू हो गया था। इलाके के लोगों के अलावा कई नेता इसके खिलाफ उतरे थे, लेकिन एमसीडी ने कोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने तक अपना अभियान जारी रखा था।

Jahangirpuri ..

एमसीडी की ओर से साफ कहा गया है कि जहांगीरपुरी में खास संप्रदाय को निशाना नहीं बनाया गया। उसकी ओर से कहा गया था कि दिल्ली में जहां भी अतिक्रमण है, वहां कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शाहीन बाग, जसोला वगैरा का नाम एमसीडी की तरफ से जारी किया गया था। इस इलाके में बुलडोजर चलाने से पहले बड़ी तादाद में पुलिस बल मुहैया कराने की मांग भी एमसीडी ने की थी। पुलिस बल के यहां ऐसे में कार्रवाई में मदद के लिए पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।