newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jaishankar On Rahul Gandhi: ‘चीन की सेना के सामने हथियार लेकर डटी है भारत की फौज’, राहुल गांधी के कब्जे वाले आरोपों को विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया गुमराह करने वाला

राहुल गांधी आरोप लगाते हैं कि चीन की सेना ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। अब राहुल गांधी के इन दावों की हकीकत विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने खोली है। विदेश मंत्री ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि मैं मानता हूं कि हो सकता है वो (राहुल गांधी) बहुत ज्ञानी, चतुर व्यक्ति हैं।

नई दिल्ली। चीन से जारी तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न कोई हमारी सीमा में घुसा था और न ही घुसा है। मोदी के इस बयान को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी झूठ बताते हैं। राहुल गांधी आरोप लगाते हैं कि चीन की सेना ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। अब राहुल गांधी के इन दावों की हकीकत विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने खोली है। जयशंकर ने इंडिया टीवी के ‘आप की अदालत’ शो में कहा कि चीन के साथ भारत की सेना एकदम आमने-सामने खड़ी है। दोनों सेनाओं के पास हथियार हैं। इससे कभी भी तनाव में कोई दुर्घटना हो सकती है। इसी वजह से दोनों सेनाओं को अपने अपने इलाकों में पीछे लिए जाने के बारे में रास्ता निकालने के लिए 19 दौर की सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत हुई है।

S Jaishankar

जयशंकर ने राहुल गांधी पर तंज भी कसा। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने विदेश मंत्री से चीन के मसले पर बात की, लेकिन जयशंकर को चीन के बारे में पता भी नहीं है। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर जयशंकर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि या तो समझाने वाले में कमी है या समझने वाले में कमी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कसूर मेरा हो। विदेश मंत्री ने कहा कि मैं मानता हूं कि हो सकता है वो (राहुल गांधी) बहुत ज्ञानी, चतुर व्यक्ति हैं। जयशंकर ने ये भी बताया कि सेना को पीछे हटाने की घटना पहली बार नहीं हुई है। उन्होंने उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हुई दो पुरानी घटनाओं का उदाहरण भी दिया।

जयशंकर ने अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को चीन के नए नक्शे में दिखाए जाने पर साफ किया कि इससे कुछ नहीं होता। चीन का नया नक्शा भारत को नामंजूर है। जयशंकर ने कहा कि जमीन हमारी है, लेकिन उन्होंने कुछ अपने नाम इलाकों को दिए हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि पूरे अरुणाचल के बारे में चीन की नीति भी ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के दौरान चीन का भारतीय इलाकों पर कब्जा होने के बारे में कहा कि इस मामले में लोगों को गुमराह किया जा रहा है। जयशंकर ने कहा कि 1962 में जो घटनाएं हुईं, उसे आज की सरकार के मत्थे मढ़ने की कोशिश की जा रही है।

विदेश मंत्री इससे पहले भी साफ कह चुके हैं कि पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल को लेकर मोदी सरकार की नीति वही है, जो पहले की सरकारों के दौर में चीन के प्रति रही है। अब ताजा इंटरव्यू में उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि चीन के कब्जे को लेकर गलत जानकारियां दी जा रही हैं। जयशंकर के बयान से साफ है कि 1962 की जंग के दौरान चीन ने जिन इलाकों पर कब्जा किया, उनके अलावा मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले तक हुए पुराने कब्जे ही हैं। चीन की सेना को भारत के किसी भी इलाके में ताजा कब्जा नहीं करने दिया गया।