newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Election 2021: पांचवें चरण की वोटिंग से पहले EC का बड़ा फैसला, चुनाव प्रचार की अवधि घटाई

Bengal Election 2021: चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनावी प्रचार के समय को शाम 7 बजे तक सीमित किया है। शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक चुनाव प्रचार नहीं होगा। बता दें कि बंगाल में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

नई दिल्ली। बढ़ते कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सर्वदलीय बैठक के बाद चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में प्रचार अभियान की टाइमिंग को घटा दिया है। अब रात में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया गया है। साथ ही वोटिंग के 72 घंटे पूर्व अब लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं किया जाएगा। पश्चिम बंगाल के अंतिम तीन फेज के इलेक्शन में यह आदेश लागू होगा। इसके अलावा चुनाव आयोग ने बंगाल विधानसभा चुनाव के शेष तीन चरणों के लिए मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त होने की अवधि 48 घंटे से बढ़ाकर 72 घंटे कर दी है। यानी अब वोटिंग के तीन दिन पहले चुनावी प्रचार थम जाएगा।

ElectionCommission

चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनावी प्रचार के समय को शाम 7 बजे तक सीमित किया है। शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक चुनाव प्रचार नहीं होगा। बता दें कि बंगाल में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

आयोग ने बैठक में साफ कहा कि प्रत्याशियों और दलों को कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करना होगा। यदि किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आपराधिक केस भी दर्ज कराया जा सकता है।