newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोर्ट के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाने के वादे पर चुनाव आयोग ने केजरीवाल को भेजा नोटिस

मुख्यमंत्री केजरीवाल को अपना जवाब भेजने के लिए कल (31 जनवरी, 2020) शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। इसमें नाकाम रहने पर आयोग अगला कदम उठाएगा।

नई दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयोग ने अरविंद केजरीवाल के एक बयान को लेकर नोटिस भेजा है। केजरीवाल ने 13 जनवरी अपने बयान में कहा था कि, हम सभी अदालत और बार के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए तैयार हैं। अगर हमें जमीन दे दी जाय तो हम हर जगह हर कोर्ट के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे।

Arvind Kejriwal

केजरीवाल के इसी बयान पर  चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन्हें शुक्रवार तक जवाब देना होगा। केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी।

ElectionCommission

चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके द्वारा की गई टिप्पणी के बाद नोटिस जारी किया है।

दरअसल दिल्ली बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक समारोह में तीज हजारी कोर्ट में मकर संक्रांति और लोहड़ी समारोह में 13 जनवरी को उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर आयोग ने उन्हें एक नोटिस दिया है।

Arvind Kejriwal

मुख्यमंत्री केजरीवाल को अपना जवाब भेजने के लिए कल (31 जनवरी, 2020) शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। इसमें नाकाम रहने पर आयोग अगला कदम उठाएगा। बता दें कि इसको लेकर बीजेपी ने 14 जनवरी को शिकायत की थी। दिल्ली के सीईओ कार्यालय से ईसीआई को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था, अगर जमीन दी गई तो हम अदालतों और बारों के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। यदि आप हमें हर अदालत में जगह देते हैं तो एक मोहल्ला क्लिनिक बनाने के लिए केवल 2-3 कमरों की आवश्यकता होती है।