newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP एटीएस को मिली एक और कामयाबी, लखनऊ से तीन और संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

UP ATS: यूपी एटीएस (UP ATS) ने बुधवार को तीन और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें उनकी पहचान मोहम्मद मुस्तकीम(44 साल), मोहम्मद मुईद(29 साल) और मोहम्मद शकील(35 साल) के तौर पर हुई है।

नई दिल्ली। लखनऊ के सीता बिहार कॉलोनी में 11 जुलाई को एटीएस की छापेमारी में दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किये थे। जानकारी के मुताबिक लखनऊ (Lucknow) के काकोरी से यूपी एटीएस (UP ATS) ने 2 संदिग्ध अलकायदा आतंकियों को हिरासत में लिया था। इन आतंकियों को लेकर बताया जा रहा है ये लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में ब्लास्ट करने की फिराक में थे। वहीं हिरासत में लिए गए आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम और यूपी के कई शहरों के नक्शे भी प्राप्त हुए हैं। बता दें कि इनकी साजिश यूपी के कई शहरों को दहलाने की थी। वहीं काशी-मथुरा जैसी धार्मिक जगहों पर भी ये हमला करने की फिराक में थे। वहीं इसी मामले में अब यूपी एटीएस ने तीन और संदिग्ध आंतकियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस तरह से इस मामले में पुलिस ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Terrorist lucknow UP ATS

बता दें कि यूपी एटीएस (UP ATS) ने बुधवार को तीन और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें उनकी पहचान मोहम्मद मुस्तकीम(44 साल), मोहम्मद मुईद(29 साल) और मोहम्मद शकील(35 साल) के तौर पर हुई है। वहीं इनके बारे में जानकारी मिली है कि ये तीनों संदिग्ध अलकायदा से जुड़े थे। ये तीनों लखनऊ के रहने वाले हैं। फिलहाल गिरफ्तार हुए पांचों आतंकियों से पूछताछ जारी है।

UP ATS Terrorist

वहीं शुरुआती दौर में पकड़े गए दो आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम भी मिला है जो काफी हैवी विस्फोटक है इसके साथ ही कई लाइव बम भी बरामद हुए हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने रविवार शाम में जानकारी दी थी कि, “ATS ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक व्यक्ति को काकोरी थाने से और दूसरे को मड़ियाहूं थाने से गिरफ्तार किया गया। ये और इनके साथियों द्वारा 15 अगस्त से पहले लखनऊ या उसके आसपास के भीड़-भाड़ इलाके में विस्फोट करने की मंशा थी।”