newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Raid on Hasan Mushrif: हसन मुश्रीफ पर ED ने कसा शिकंजा, NCP नेता के कई ठिकानों पर मारी रेड

ED Raid on Hasan Mushrif: वहीं ईडी के एक्शन पर एनसीपी नेता महेश तापसे ने कहा, हसन मुश्रीफ पर आज कोल्हापुर और पुणे में ईडी की कार्रवाई हुई है। भाजपा के एक प्रवक्ता ने उन पर आरोप लगाया कि उनकी शुगर फैक्ट्री में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। जिसके संदर्भ में हसन मुश्रीफ ने पहले भी खुलासा किया था। लेकिन पिछले 2 से ढ़ाई साल में भाजपा के लोग आरोप लगाते है। 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ पर आज प्रर्वतन निदेशालय यानि ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने हसन मुश्रीफ के खिलाफ शिकंजा कसा है। बताया जा रहा है कि ईडी ने चीनी मिल में भ्रष्टाचार और मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में हसन मुश्रीफ के घर और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने पुणे, कोल्हापुर में ये छापेमारी की है। वहीं छापेमारी के दौरान हसन मुश्रीफ के घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई। उधर एनसीपी नेता मुश्रीफ के खिलाफ ईडी द्वारा शिकंजा कसने पर उनके समर्थकों जमकर हंगामा काटा। एनसीपी कार्यकर्ताओं ने हसन के समर्थन में जमकर नारे भी लगाए। आपको बता दें कि जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ ये कार्रवाई भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर की है। भाजपा नेता सोमैया ने हसन मुश्रीफ पर चीन मिलों पर100 करोड़ रुपये के धांधली करने का आरोप लगाया था। इससे पहले भी बीते साल हसन मुश्रीफ के घर पर जांच एजेंसी ने छापा मारा था।

hasan mushrif pic

वहीं ईडी के एक्शन पर एनसीपी नेता महेश तापसे ने कहा, हसन मुश्रीफ पर आज कोल्हापुर और पुणे में ईडी की कार्रवाई हुई है। भाजपा के एक प्रवक्ता ने उन पर आरोप लगाया कि उनकी शुगर फैक्ट्री में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। जिसके संदर्भ में हसन मुश्रीफ ने पहले भी खुलासा किया था। लेकिन पिछले 2 से ढाई साल में भाजपा के लोग आरोप लगाते है।

महेश तापसे ने आगे कहा, केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, उनके ऊपर कार्रवाई करती है और उनको हिरासत में लेती है। लेकिन हमें भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। हसन मुश्रीफ लगाए गए आरोप निराधार है। इन आरोपों में किसी प्रकार से कोई तथ्य नहीं है और ये पूरी कार्रवाई राजनैतिक रूप से प्रेरित है।

ED रेड पर संजय राउत का हमला-

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने भी एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के घर और ठिकानों पर हुई रेड को लेकर सरकार पर हमला बोला। संजय राउत ने कहा, विपक्ष को दबाने की कोशिश हो रही है। हम भी उस संकट से गुजर चुके है और हसन मुश्रीफ एक संघर्ष और लड़ने वाले नेता है वो इस संकट से भी बाहर आ जाएंगे।