newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Election 2022: मतदान के दिन गाड़ी लेकर निकले सोनू सूद, EC ने कर दिया पैदल, बहन लड़ रही हैं कांग्रेस से चुनाव

Punjab Election 2022: अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि एक्टर गांव-गांव जाकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने पहले सोनू का पीछा किया और पाया कि शिकायत सही है जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एक्टर को मोगा के लंडेके गांव जाने से रोक दिया

नई दिल्ली। देश में विधानसभा चुनावों का आगाज हो चुका है और अलग-अलग राज्यों में मतदान शुरू हो चुके हैं। आज यानी 20 फरवरी को पंजाब और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मतदान हैं। अखिलेश यादव भी सैफई में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान कर चुके हैं।वहीं पंजाब में सियासी सरगर्मियों के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है और पूरी कड़ाई के साथ निगरानी बनाए हुए है। आयोग ने अब फिल्म अभिनेता सोनू सूद पर कार्रवाई की है। चुनाव आब्जर्वर ने सोनू को पंजाब के मोगा गांव जाने  से रोका दिया और उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली है। एक्टर पर मतदाओं को प्रभावित करने का आरोप लगा है।

आयोग ने की एक्टर पर कड़ी कार्रवाई

दरअसल अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि एक्टर गांव-गांव जाकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने पहले सोनू का पीछा किया और पाया कि शिकायत सही है जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एक्टर को मोगा के लंडेके गांव जाने से रोक दिया और गाड़ी को मौके पर ही जब्त कर लिया। फिलहाल आयोग ने एक्टर को दूसरी गाड़ी से घर भेज दिया और घर में रहने की ही सलाह दी है। बता दें कि सोनू की बहन मालविका ने पंजाब कांग्रेस को बीते महीने पहले ही ज्वाइन किया था। वो मोगा से ही चुनाव लड़ रही हैं। एक्टर लगातार अपनी बहन के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे।

SONU SOOD

एक्टर ने बताया आरोपों को गलत

फिलहाल एक्टर की गाड़ी मोगा थाने में खड़ी है। वहीं मामले पर सोनू का कहना है कि उनपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। चुनावी दल आयोग का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। एक्टर ने कहा कि अभी तक किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित करने का काम नहीं किया है। गौरतलब है कि आज पंजाब में मतदान हैं। कुल 117 सीटों पर पंजाब में मतदान शुरू हो चुके हैं। राज्य में इस बार त्रिकोण समीकरण देखने को मिलेगा। इस बार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी में कड़ा मुकाबला होगा