newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Loudspeaker Row: BJP सांसद ने लाउडस्पीकर पर AAP सरकार को घेरा, LG, दिल्ली कमिश्नर को लिखी चिट्ठी, कहा- यूपी की तर्ज…

Loudspeaker Row: इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा, ”जैसा की आप जानते है कि भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों पर प्रदर्शित लाउडस्पीकरों को या हो हटा दिया जाना चाहिए या आवाज को इतनी अनुमय सीमा तक रखा जाना चाहिए, ताकि इससे शांति भंग न हो और आवाज भवन के अंदर सुनाई दे।आम तौर पर जनता और विशेष रूप से अध्ययनरत बच्चों, गंभीर रूप से बीमार रोगियों आदि आस-पास रहने वाले लोगों की शांति भंग न हो।”

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से उठा लाउडस्पीकर का मुद्दा पर अब सभी राज्यों में देखने को मिल रहा है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि 3 मई तक लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो इसके विरोध में 4 मई से हिंदू मस्जिदों के ऊपर के लाउडस्पीकर से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा। वहीं यूपी की बात करें तो, योगी सरकार के लाउडस्पीकर मॉडल को लोगों ने खूब प्रशंसा कर रहे हैं। बिना किसी भी अप्रिय घटना के मस्जिद और मंदिरों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए।

loudspeaker on temple

वहीं अब लाउडस्पीकर विवाद राजधानी दिल्ली पहुंच गया है। भाजपा सांसद प्रवेश साह‍िब स‍िंह ने लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाया है और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने इस मसले को लेकर उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एमसीडी कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा, ”जैसा की आप जानते है कि भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों पर प्रदर्शित लाउडस्पीकरों को या हो हटा दिया जाना चाहिए या आवाज को इतनी अनुमय सीमा तक रखा जाना चाहिए, ताकि इससे शांति भंग न हो और आवाज भवन के अंदर सुनाई दे।आम तौर पर जनता और विशेष रूप से अध्ययनरत बच्चों, गंभीर रूप से बीमार रोगियों आदि आस-पास रहने वाले लोगों की शांति भंग न हो।”

आगे उन्होंने लिखा, ये देखा गया है कि दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आदेश का ठीक पालन किया जा रहा है। इसी तर्ज पर बाकी राज्यों को लागू करने की जरूरत है।