newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: कोरोना के बढ़ते प्रसार के बीच टला अध्यक्ष पद का चुनाव, सीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया गया फैसला

Congress: सोनिया गांधी ने आगे कहा कि अगर हम वास्तविकता का सामना नहीं करते हैं, अगर हम तथ्यों को सामने नहीं रखते हैं, तो हमें सही सबक नहीं मिलेगा। एक और महत्वपूर्ण मुद्दा है जिस पर मैं आपका मार्गदर्शन चाहूंगी। जब हम 22 जनवरी को मिले थे, तो हमने तय किया था कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जून के अंत तक पूरी हो जाएगी। चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने एक कार्यक्रम तैयार किया है। वेणुगोपाल कोविड-19 और चुनाव परिणामों पर हमारी चर्चा के बाद इसे पढ़ेंगे।

नई दिल्ली। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन और नए पार्टी प्रमुख के चुनाव को लेकर चर्चा के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की अहम बैठक सोमवार से यहां शुरू हुई। बैठक को संबोधित करते हुए, पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा, “सीडब्ल्यूसी की यह बैठक हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है। हमें अपने खराब प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें स्पष्ट रूप से यह समझने की जरूरत है कि केरल और असम में सत्ताविरोधी लहर के बावजूद हम असफल क्यों हुए और क्यों बंगाल में हमारा सूफड़ा साफ हो गया।”

Congress President Sonia Gandhi (C), party leaders A.K Anthony and Manmohan Singh, during the Congress Working Committee (CWC) meeting

सोनिया गांधी ने आगे कहा कि अगर हम वास्तविकता का सामना नहीं करते हैं, अगर हम तथ्यों को सामने नहीं रखते हैं, तो हमें सही सबक नहीं मिलेगा। एक और महत्वपूर्ण मुद्दा है जिस पर मैं आपका मार्गदर्शन चाहूंगी। जब हम 22 जनवरी को मिले थे, तो हमने तय किया था कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जून के अंत तक पूरी हो जाएगी। चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने एक कार्यक्रम तैयार किया है। वेणुगोपाल कोविड-19 और चुनाव परिणामों पर हमारी चर्चा के बाद इसे पढ़ेंगे।

cwc 5

इसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में चुनाव को फिलहाल टालने पर सहमति बनी है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पहले प्रस्ताव रखा गया था कि 23 जून को नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान किया जाए, लेकिन बाद में सभी सदस्यों के बीच सहमति बनी की जबतक देश में कोरोना महामारी है तबतक कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार CWC सदस्यों ने बैठक में कहा कि जब पार्टी ने विधानसभा चुनावों को टालने की वकालत की है तो फिर ऐसे समय में पार्टी संगठन के चुनाव कैसे करा सकती है। CWC की बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने CWC के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा था कि जनवरी में हुई CWC की पिछली बैठक में तय हुआ था कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जून अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।