newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: गुजरात चुनाव में हुई ‘पप्पू’ की एंट्री, पूर्व हॉकी कप्तान ने सरपंच का हवाला देकर राहुल पर कसा तंज

गुजरात चुनाव के बीच बयानों की बयार बह रही है। अब इसी बीच चुनाव प्रचार के बीच पप्पू शब्द की एंट्री हो हो गई। दरअसल, हॉकी के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने हरियाणा के सरपंच के बयान का हवाला देकर राहुल गांधी को पप्पू बता दिया है।

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीति दल सक्रिय हो चुके हैं। पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक गुजरात की जनता को रिझाने की दिशा में चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं। जहां एक तरफ बीजेपी अपने 27 सालों के कार्यकाल का हिसाब किताब पेश कर जनता जनार्दन को रिझाने की कोशिश में जुट चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सहित अन्य दल बीजेपी की खामियों को पेश कर सूबे की जनता के मन में बीजेपी के प्रति नकारात्मक छवि गढ़ने की कोशिश कर रही है। अब ऐसी स्थिति में किसकी कोशिश सफल हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं। एक दिसंबर को पहले चरण और चार दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव होने हैं। नतीजों की घोषणा आठ दिसंबर को होगी।

rahul-gandhi-sad > Jubilee Post | जुबिली पोस्ट” width=”1243″ height=”814″ /></p>
<p>वहीं, गुजरात चुनाव के बीच बयानों की बयार बह रही है। अब इसी बीच चुनाव प्रचार के बीच पप्पू शब्द की एंट्री हो हो गई है। दरअसल, हॉकी के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने हरियाणा के सरपंच के बयान का हवाला देकर राहुल गांधी को पप्पू बता दिया है। पूर्व कप्तान ने कहा कि बीते दिनों में हरियाणा पंचायत चुनाव के दौरान कहा था कि जब मुकाबला पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच होगा तो लाजिमी है कि लोग राहुल गांधी को ही चुनेंगे। ऐसे में पैसे बर्बाद करने की जरूरत ही नृहीं। कप्तान के मुताबिक, सरपंच ने आगे कहा कि जब गुजरात बीजेपी जीत रही है, तो ऐसी स्थिति में बेवजह पैसा बर्बाद करने की जरूरत ही नहीं है। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि अब पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी की सरकार को कोसने पर मजबूर हो चुके हैं, क्योंकि उनके कर्म ही ऐसे हैं। संदीप सिंह पंजाब की आप सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ये लोग सिर्फ और सिर्फ लोगों को रिझाने की दिशा में वादा तो कर देते हैं, लेकिन जब उन्हें पूरा करने की बारी आती है, तो अपने कदम पीछे खींच लेते हैं।</p>
<p><img fetchpriority=

आपको बता दें कि पूर्व कप्तान द्वारा दिया गया उपरोक्त बयान अभी खासा सुर्खियों में है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अगर राहुल गांधी की बात करें तो अभी वे महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा करके आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अब उनका अगला पड़ाव मध्य प्रदेश है।