newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Evacuation Of Indians: अफगानिस्तान से भारत लौटे 168 लोग, जानिए कितने भारतीय अब भी फंसे

Evacuation Of Indians: अमेरिका की मदद से भारत सरकार इनकी वापसी की भी कोशिश कर रही है। भारतीयों को वहां से निकालने का काम सुचारू तौर पर चलाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी अपनी विदेश यात्रा अधूरी छोड़कर दिल्ली आ चुके हैं।

गाजियाबाद। विदेश मंत्रालय की बड़ी मशक्कत के बाद 168 लोगों को आखिरकार अफगानिस्तान से देश ले आया गया। इनमें 107 भारतीय नागरिक और बाकी अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख हैं। इन्हें लेकर आए वायुसेना का विशेष विमान हिंडन एयरफोर्स बेस पर उतरा। इससे पहले शनिवार देर रात भी एयर इंडिया का विमान 87 भारतीयों को लेकर ताजिकिस्तान के रास्ते दिल्ली पहुंचा था। इनके अलावा दो नेपाली नागरिकों को भी वहां से लाया गया। विमान में सवार होने के बाद सभी लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। 168 लोगों को लेकर आए विमान को उड़ान भरने से पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काबुल एयरपोर्ट पर विमानों को उड़ान भरने में परेशानी हो रही है। अंदर अमेरिकी सुरक्षा बलों का कब्जा है। जबकि बाहर तालिबान पहरा दे रहे हैं।

शनिवार को काबुल एयरपोर्ट पहुंचे करीब 150 भारतीयों को तालिबान अपने साथ ले गए थे। इससे अफरातफरी मच गई थी। बाद में तालिबान ने कहा था कि भारतीयों को उन्होंने अगवा नहीं किया था। बल्कि, वे उन्हें सुरक्षित काबुल एयरपोर्ट के भीतर ले गए थे। कुल मिलाकर अब तक करीब 390 भारतीयों को काबुल से वापस लाया जा चुका है। इनमें से कुछ को ताजिकिस्तान और कुछ को दोहा के रास्ते लाया गया। अब भी करीब 400 भारतीयों के काबुल में फंसे होने का अनुमान है। अमेरिका की मदद से भारत सरकार इनकी वापसी की भी कोशिश कर रही है। भारतीयों को वहां से निकालने का काम सुचारू तौर पर चलाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी अपनी विदेश यात्रा अधूरी छोड़कर दिल्ली आ चुके हैं।

काबुल में हालात हर घंटे बदल रहे हैं। यहां तालिबान कभी कुछ कह रहा है, तो कभी अपनी बात से पलट रहा है। तालिबान ने पहले कहा था कि वह विदेशी नागरिकों को उनके वतन वापसी कराने में बाधा नहीं देगा, लेकिन कुछ तालिबान लोगों को रोक-टोक रहे हैं।

रायफल और हथियार लिए हुए तालिबान बीच-बीच में फायरिंग भी कर देते हैं। इस वजह से काबुल एयरपोर्ट के बाहर अफरातफरी मचती है।