newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र का महाभारत पहुंचा सुप्रीम कोर्ट के दरबार में, सिंघवी शिवसेना के वकील तो शिंदे गुट ने इस मशहूर वकील को चुना अपना पक्ष रखने के लिए

एकनाथ शिंदे कैंप की तरफ से दाखिल इस अर्जी पर सुबह करीब साढ़े 10 बजे सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जेबी पारदीवाला की बेंच इस अर्जी को सुनेगी। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की तरफ से कपिल सिब्बल या अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी करेंगे।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र शिवसेना में बगावत के बाद फिलहाल बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे का पलड़ा भारी लग रहा है। पार्टी के ज्यादातर विधायक और यहां तक कि उद्धव ठाकरे की सरकार के मंत्री तक उनके साथ खड़े दिख रहे हैं। फिर भी सत्ता के इस संघर्ष का नतीजा क्या हो, ये आज सुप्रीम कोर्ट में तय होना है। कोर्ट में शिंदे का गुट गया है और आज वहां सुनवाई होनी है। इसके लिए शिवसेना ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी तो शिंदे गुट ने मशहूर वकील हरीश साल्वे को अपना पक्ष रखने के लिए तैयार किया है। पहले बात करते हैं ताकत की। उद्धव सरकार के एक और मंत्री उदय सामंत भी कल शिंदे कैंप में शामिल हो गए। इसी के साथ एकनाथ शिंदे कैंप में उद्धव के मंत्रियों की संख्या 9 हो गई है। यानी अब उद्धव के साथ मंत्रियों के नाम पर उनके बेटे आदित्य ठाकरे हैं। इसके अलावा खुद उद्धव ठाकरे, अनिल परब और सुभाष देसाई इस खेमे में हैं।

eknath shinde

बात करें विधायकों की, तो शिंदे गुट के पास 39 विधायक फिलहाल दिख रहे हैं। जबकि, उद्धव के साथ 16 विधायक हैं। अब बात आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई की कर लेते हैं। एकनाथ शिंदे और उनके साथ के बागी विधायक भारत गोगावले ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर कई अपील की है। इनमें डिप्टी स्पीकर की ओर से 15 विधायकों को अयोग्यता की कार्रवाई का नोटिस देने पर सवाल उठाने के अलावा डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, खुद और परिवार की सुरक्षा, विधानसभा में डिप्टी स्पीकर की तरफ से शिवसेना विधायक दल का नया नेता तय कर देने और सुरक्षा वापस लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को बागी विधायकों के प्रति भड़काने जैसी बात कही गई है।

supreme court

एकनाथ शिंदे कैंप की तरफ से दाखिल इस अर्जी पर सुबह करीब साढ़े 10 बजे सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जेबी पारदीवाला की बेंच इस अर्जी को सुनेगी। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी करेंगे। जबकि, शिंदे कैंप की तरफ से हरीश साल्वे अपनी दलीलें रखेंगे। ऐसे में अब सबकी नजरें मुंबई और गुवाहाटी से हटकर दिल्ली पर फोकस हो गई है।