newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmers Protest: किसानों ने संसद तक ट्रैक्टर मार्च को किया स्थगित, 4 दिसंबर को होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बताया गया है कि आगे कि रणनीति के लिए चार दिसंबर को मीटिंग बुलाई गई है। इस बात की जानकारी संयुक्त मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।

नई दिल्ली। 29 नवंबर को किसान संसद भवन तक ट्रैक्टर मार्च करने वाले थे। दिल्ली पुलिस ने भी इन किसानों को रोकने की पूरी तैयारी कर चुकी थी लेकिन इस बीच किसान मोर्चा की तरफ से एलान किया गया है कि अब 29 नवंबर को आयोजित होने वाले ट्रेक्टर मार्च को वापस ले लिया गया है।  किसान संगठनों ने यह फैसला कृषि कानून की वापसी के फैसले के बाद लिया है। किसान यूनियन की बैठक में आज इस बात का फैसला लिया गया।

आपको बता दें कि सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बैठक की इस बैठक के बाद ये जानकारी दी गई है कि किसान प्रस्तावित संसद मार्च को फिलहाल स्थगित कर रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बताया गया है कि आगे कि रणनीति के लिए चार दिसंबर को मीटिंग बुलाई गई है। इस बात की जानकारी संयुक्त मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।

इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को ही किसानों से अपील की थी कि प्रदर्शन खत्म करके सभी लोग अपने-अपने घर चले जाएं। वहीं कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इसे निरस्त करने वाला विधेयक शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं पराली जलाने को लेकर किसानों की मांग को मानने का एलान भी कृषि मंत्री ने किया था ।