newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana: अंबाला में अनिल विज को किसानों ने दिखाए काले झंडे, कई गिरफ्तार, अब राकेश टिकैत दे रहे सरकार को धमकी, लोगों ने किया ट्रोल

Haryana: किसान और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी पर किसान नेता राकेश टिकैत इस बार भी सरकार को धमकी देने से नहीं चूके। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना अपराध नही बल्कि नागरिक समाज की सजगता का प्रमाण है। अम्बाला में अनिल विज को काले झंडे दिखाने के आरोप में 200 से अधिक किसानों की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार किसानों को तुरंत रिहा करे,अन्यथा किसान फैसला करेंगे।

नई दिल्ली। देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान किसान नेता बार-बार इस मांग को दोहरा रहे हैं कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। वहीं कृषि कानूनों को लेकर सरकार करा स्पष्ट कहना है कि किसानों को अगर कृषि कानूनों में किसी तरह की कोई खामी है तो सरकार उसमें संशोधन करने को तैयार है। सरकार और किसानों के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। किसान इन कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा को 8 महीने से ज्यादा समय से घेरकर बैठे हैं। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में इस आंदोलन का ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इन क्षेत्रों में भाजपा के नेताओं को लगातार हर जगह किसानों के द्वारा घेरने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

Anil Vij

हरियाणा में लगातार सीएम मनोहर लाल खट्टर और अन्य मंत्रियों को घेरने की कोशिश किसानों के द्वारा की जाती रही है। इसी क्रम में आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के काफिले को अंबाला में किसानों के द्वारा काला झंडा दिखाकर उनका विरोध किया गया।

Protest Against Anil Vij

देर रात में किसानों का यह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था और सुबह तक इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद किसानों को बड़ी संख्या में हिरासत में लिया गया और उन्हें पुलिस लाइन लाया गया।


दरअसल देर रात अनिल विज अपने पीए का हालचाल जानने शिवपुरी पहुंचे थे। इसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया जिसके बाद हंगामा बढ़ गया और फिर किसानों ने दिल्ली अंबाला हाईवे जाम कर दिया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई किसानों और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस दौरान कई हथियार और तलवार भी बरामद किए। बुधवार की रात को यहां मंत्री का विरोध किया गया और यह इतना बढ़ा की वीरवार सुबह तक हंगामा तेज हो गया और पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस पूरे मामले पर किसान नेता राकेश टिकैत एक बार फिर दे रहे सरकार को धमकी

किसान और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी पर किसान नेता राकेश टिकैत इस बार भी सरकार को धमकी देने से नहीं चूके। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना अपराध नही बल्कि नागरिक समाज की सजगता का प्रमाण है। अम्बाला में अनिल विज को काले झंडे दिखाने के आरोप में 200 से अधिक किसानों की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार किसानों को तुरंत रिहा करे,अन्यथा किसान फैसला करेंगे। #FarmerProtest

लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसे दिया टिकैत को जवाब

राकेश टिकैत के इस ट्वीट पर जमकर लोगों ने उनकी खिंचाई की और लिखा की हमेशा धमकी ही देते रहोगे या कुछ करोगे भी, वहीं किसी ने उसे फर्जी किसान बता दिया तो कुछ ने टिकैत से लखनऊ घेरने के प्लान के बारे में भी पूछ लिया।