newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Digvijay Singh Club House Chat: दिग्विजय के देश विरोधी चैट से फारूक अब्दुल्ला हुए गदगद, जताया आभार, तो लोगों ने बजाई बैंड

Digvijay Singh Club House Chat: दिग्विजय सिंह के देश विरोधी चैट का समर्थन करने वाले फारूक अब्दुल्ला की ट्विटर पर जमकर खिचाईं कर दी। सुनील नाम के एक यूजर ने लिखा, अब्दुल्ला जी मुझे लगता हैं कि सरकार बिल्कुल इस पर कोई भी विचार नहीं करेगी और ना सरकार को करना चाहिए और अगर कांग्रेस धारा 370 बहाल करना चाहती हैं, तो मुझे नहीं लगता 2024 मे सत्ता मे आयेगी।

नई दिल्ली। क्लब हाउस चैट के दौरान कश्मीर में अनुछेद  370 का जिक्र करके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बुरी तरह मुश्किल में फंस गए हैं। एक तरफ जहां आर्टिकल 370 पर बयान को लेकर दिग्विजय सिंह पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो गई है। वहीं कांग्रेस ने इससे पल्ला झाड़ लिया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला इससे गदगद नजर आ रहे हैं। बता दें कि दिग्विजय सिंह का एक क्लब हाउस का सनसनीखेज ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो चैट में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह घाटी से आर्टिकल 370 लागू करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो वो 370 हटाने के फैसले पर विचार करेंगे।

digvijay on modi

नेशनल कांफ्रेस के प्रमुख अब्दुल्ला ने कहा कि- मैं दिग्विजय सिंह जी का बहुत आभारी हूं। उन्होंने लोगों की भावनाओं को अन्य पार्टियों की तरह महसूस किया और जिन्होंने इसके बारे में भी बात की है। मैं इसका तहे दिल से स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर दोबारा गौर करेगी।

दिग्विजय सिंह के देश विरोधी चैट का समर्थन करने वाले फारूक अब्दुल्ला की ट्विटर पर जमकर खिचाईं कर दी। सुनील नाम के एक यूजर ने लिखा, अब्दुल्ला जी मुझे लगता हैं कि सरकार बिल्कुल इस पर कोई भी विचार नहीं करेगी और ना सरकार को करना चाहिए और अगर कांग्रेस धारा 370 बहाल करना चाहती हैं, तो मुझे नहीं लगता 2024 मे सत्ता मे आयेगी।

यहां सुनिए क्लब हाउस चैट में दिग्विजय सिंह ने क्या कहा-