newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J-K: फारूक अब्दुल्ला ने अलापा तालिबान का राग, कहा कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया पर बरस पड़े लोग!

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि,अफगानिस्तान एक अलग मुल्क है और अब उन्हें उस मुल्क को संभालना है जो वह पे आए है। मैं यही उम्मीद करूंगा वो इंसाफ हर एक से करेंगे। और एक अच्छी हुकूमत चलाएंगे।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) एक बार फिर विवादों में घिर गए है। इस बार फारूक अब्दुल्ला ने तालिबान को लेकर ऐसा कुछ कहा है इसके बाद वह चर्चा में आ गए है। दरअसल फारूक ने तालिबान का राग अलापा है। साथ ही फारूक ने तालिबान की तारीफ में कसीदे भी पड़ते नजर आए। इतना ही नहीं उन्होंने तालिबान से अच्छे शासन और सभी के लिए इंसाफ की उम्मीद कर डाली। अब उनके इस बयान की हर तरफ जमकर खिचाईं हो रही है।

farooq-abdullah

श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि,अफगानिस्तान एक अलग मुल्क है और अब उन्हें उस मुल्क को संभालना है जो वह पे आए है। मैं यही उम्मीद करूंगा वो इंसाफ हर एक से करेंगे। और एक अच्छी हुकूमत चलाएंगे। इस्लामिक नियमों के आधार पर शासन करना चाहिए। अब्दुल्ला ने आगे कहा कि, दुनिया के सभी देशों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने चाहिए।

वहीं फारूक अब्दुल्ला के इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिचाईं हो रही है।