newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fire In Udyan Express Train: मुंबई से बेंगलुरु पहुंची उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में से कोई हताहत नहीं

यात्री चूंकि ट्रेन से उतर गए थे, इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने काफी कोशिश कर बुझा लिया। उद्यान एक्सप्रेस में आग लगने की इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

बेंगलुरु। मुंबई से बेंगलुरु के बीच चलने वाली उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री आज बाल-बाल बच गए। बेंगलुरु पहुंचने के बाद स्टेशन पर खड़ी उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन में आग लगने की घटना बेंगलुरु के सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के 2 घंटे बाद हुई। यात्री चूंकि ट्रेन से उतर गए थे, इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने काफी कोशिश कर बुझा लिया। उद्यान एक्सप्रेस में आग लगने की इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। अगर मुंबई से बेंगलुरु के बीच चलती ट्रेन में आग लगती, तो बड़ी संख्या में उद्यान एक्सप्रेस में सवार यात्री हताहत हो सकते थे।

&

उद्यान एक्सप्रेस में आग की वजह का अभी पता नहीं चला है। ट्रेन चूंकि स्टेशन पर रुकी हुई थी, इस कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना कम ही है। फिलहाल जांच के बाद ही पता चलेगा कि स्टेशन पर खड़ी उद्यान एक्सप्रेस में आखिर आग किस वजह से लगी है। बता दें कि इस साल रेलवे का एक बड़ा हादसा ओडिशा के बहानागा स्टेशन पर भी हो चुका है। बहानागा स्टेशन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस के पलटे डिब्बों से दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी टकराई थी। उस हादसे में तमाम यात्रियों की मौत हुई थी।

fire in vande bharat
कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस के बैटरी कम्पार्टमेंट में भी आग लगी थी।

ट्रेन में आग लगने की ये हाल के दिनों में दूसरी घटना है। इससे पहले मध्यप्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भी आग लगने की घटना हो चुकी है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आग लगने के दौरान दिल्ली जा रही थी। जब बीना के पास इसके एक कोच की बैटरी में आग लग गई थी। तब सतर्क यात्रियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस को रोक लिया था और बड़ा हादसा टल गया था। उस घटना की जांच भी अभी चल रही है।