newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur: पहले अपहरण और फिर हत्या, मणिपुर में छुट्टी पर गए भारतीय सेना के जवान की मौत पर शोक

Manipur: इस मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, सेना के इस जवान का कुछ हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया। बाद में सेना के जवान को मौत के घाट उतार दिया गया। सेना के जिस जवान की हत्या की गई है उनका नाम सर्टो थांगथांग कोम बताया जा रहा है।

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते काफी समय से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। अब एक ताजा मामले में सेना के एक जवान की मौत हो गई है। इस मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, सेना के इस जवान का कुछ हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया। बाद में सेना के जवान को मौत के घाट उतार दिया गया। सेना के जिस जवान की हत्या की गई है उनका नाम सर्टो थांगथांग कोम बताया जा रहा है।

Manipur

पत्नि और दो बच्चों को छोड़ गए हैं पीछे

40 साल के सिपाही सर्टो थांगथांग कोम कीमौत के बाद अब उनके परिवार में दुख का लहर है। सिपाही अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों(एक लड़का-एक लड़की) को छोड़ गए हैं।

घर में घुसकर हथियारबंद लोगों ने किया अपहरण

इस घटना को लेकर मृतक जवान का 10 साल का बेटा प्रत्यक्षदर्शी है। घटना को लेकर मृतक जवान के बेटे का कहना है कि वो और उसके पिता कमरे में मौजूद थे तभी 3 हथियारबंद लोग घर में घुस गए। इसके बाद उन लोगों ने पिता के सिर पर पिस्तौल तान दी और सफेद कार में उन्हें जबरन बैठाकर ले गए।

Manipur

सिर पर गोली मारकर की है हत्या

इस घटना में जवान को सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया है। जवान का शव इंफाल पूर्व के सोगोलमांग पुलिस स्टेशन के तहत मोंगजाम के पूर्व खुनिंगथेक गांव से बरामद किया गया है। शव की पहचान भाई और बहनोई ने की है। बताया ये भी जा रहा है कि जवान घुट्टी पर घर आया हुआ था। इस दौरान अज्ञात हथियारबंद लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल इस घटना के बाद सेना ने शोक संतप्त परिवार की सहायता के लिए टीम भेजी है।